Youstable Web Hosting Real Review In Hindi

Youstable Web Hosting Honest Review In Hindi | Youstable Hosting की पूरी जानकारी

Youstable web hosting review in hindi,youstable web hosting company
Youstable Hosting Review In Hindi

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Youstable भारत में तेजी से उभरती एक Web Hosting और Web Development Company है।


आज हम Youstable Hosting Company के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। साथ ही हम आपको बताएंगे कि आपको इसे खरीदना चाहिए कि नहीं।


Youstable Comapny का सर्विस और सपोर्ट तथा इसके प्राइस के बारे में हर जानकारी दी जायेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के Youstable Hosting Review In Hindi के बारे में जानते हैं।


Youstable Hosting Company History In Hindi


दोस्तों Youstbale कम्पनी की शुरुआत 2011 में उत्तरप्रदेश के Rajesh Chauhan ने किया था, जो वर्तमान समय में इसके सीईओ भी है। जिसका मुख्यालय लखनऊ में है। इस कम्पनी को शुरू करने से पहले राजेश चौहान एयरटेल के कॉल सेंटर में जॉब करते थे।


12वीं में फेल होने के बाद एक होस्टिंग कम्पनी के द्वारा इतने अच्छे से लोगों को अपनी सेवा देना वाकई काबिलेतारीफ है। इसको शुरू करने का इनका मेन मकसद यही था कि कुछ कम्पनियां लोगों से ऐसे तो अच्छी खासी लेती है लेकिन उसके हिसाब से सर्विस नहीं देती है।


इसकी को देखते हुए इन्होंने youstbale को शुरू किया। Youstable कम्पनी का सबसे अच्छी बात ये है कि अपने ग्राहकों को 24×7×365 सहायता प्रदान करती है। आपको कभी भी कोई समस्या आती है बिना किसी परेशानी के कॉल करके इनसे सहयोग ले सकते हैं।


इसके अलावा और भी जितनी सारी Hosting कम्पनियां है उनके मुकाबले इसका सपोर्ट सिस्टम काफी बेहतर है।


Youstable Web Hosting ही क्यों खरीदे? Youstable Support System


दोस्तों इस कम्पनी का hosting खरीदने का सबसे मुख्य वजह ये है इसका कम प्राइस और सपोर्ट सिस्टम। जो अन्य सारी होस्टिंग कम्पनियों के तुलना में काफी बेहतर है।


Hostinger, Bulehost, A2 Hosting इत्यादि जितने भी होस्टिंग की सर्विस देते हैं इन सभी का प्राइस Youstable से ज्यादा ही रहता है जो इसको अन्य के तुलना में काफी बेहतर बनाता है।


अगर इसके सपोर्ट की बात करें तो इसके आगे कोई और कम्पनी नहीं ठहर सकती है। इसका मुख्य वजह ये है कि बाकी सारी होस्टिंग कम्पनियों का सपोर्ट चैट या टिकट रेजिंग के द्वारा होता है। जिससे कस्टमर को अधिक सहयोग नहीं मिल पाता है और न ही कस्टमर सन्तुष्ट हो पाता है।


ये भी पढ़े:-● घर बैठे मार्शल आर्ट्स कैसे सीखें?

कोई भी नई भाषा चुटकियों में सीखें।


लेकिन Youstable आपको चैट और टिकट रेजिंग के साथ-साथ कॉल के द्वारा भी सपोर्ट करता है जो काफी हेल्पफुल होता है।


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Hosting पर ही आपके वेबसाइट का भविष्य टिका रहता है। अगर होस्टिंग आपका अच्छा नहीं है तो आपका सारा मेहनत और पैसा बेकार हो जाता है। इसलिए हमेशा उसी hosting को ज्यादा तवज्जो दिया जाना चाहिए जिसके सपोर्ट काफी बेहतर हो।


इसलिए हमेशा वहीं hosting खरीदते समय उसी कम्पनी को चुनें जो आपको हर समय मदद के लिए तैयार रहे। मान लीजिए आपके साइट में कोई दिक्कत आ रही है, कोई सेटिंग्स आपको समझ में नहीं आ रहा है। ऐसे में आपको चैट या टिकट के द्वारा हेल्प लेने में काफी समय लग सकता है और अगर आपके साइट को लोड लेने में कोई दिक्कत आती है तो काफी यूजर्स परेशान होकर आपके साइट से दूरी बना सकते हैं।


लेकिन अगर आपको कोई होस्टिंग कम्पनी कॉल के द्वारा सपोर्ट करता है तो आपका काम जल्दी हो जाएगा और आप अपने यूजर्स को अच्छा सर्विस दे पाएंगे।


इसलिए आपको कम से कम एक बार Youstable Web Hosting को अपनी सर्विस देने का मौका जरूर देना चाहिए ताकि आप इसके बारे में और अच्छा अनुभव प्राप्त कर सके।


Youstable Web Hosting Plans Details In Hindi


अगर आप Youstable का Hosting Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए DA प्रोफेशनल का प्लान चुन सकते हैं। इसमें आपको 133/m में आपको फ्री डोमेन मिल जाएगा। इसके साथ आप 10 domain को होस्ट कर सकते हैं, जिसमें आपको 3GB RAM के अलावा 50GB SSD Storage भी मिल जाएगा। इसका ये प्लान लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय प्लान्स में से एक है।


Youstable Web Hosting Plan के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपके इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकते हैं।


दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको Youstable Web Hosting Review In Hindi पसन्द आया होगा। अगर आप भी वेबसाइट बनाकर से पैसे कमाना चाहते हैं तो youstable hosting सबसे कम दाम में और अच्छी सर्विस देने के लिए तैयार है धन्यवाद।


ये भी पढ़ें:-● 2021 में SEO एक्सपर्ट बनने का आसान तरीका

सरकारी डॉक्टर कैसे बनें?


Previous Post Next Post