Mobile Par T20 World Cup Ka Final Match Live Kaise Dekhe | Aus vs NZ Final Match Kaise Dekhe
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि क्रिकेट का महाकुंभ अपने चरम सीमा पर है। हर टीम T20 World Cup जीतने के लिए अपनी जान लगाने को तैयार है। ग्रुप मैच और सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद आप सभी लोगों की धड़कनें फाइनल मुकाबले पर टिका हुआ है।
हर कोई का एक-एक गेंद का मैच लाइव देखने के लिए बेताब हैं। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो मैच देखने के लिए महंगे रिचार्ज करवाने में असमर्थ है।
हर कोई आपको बस यहीं बताता होगा कि वर्ल्ड कप कैसे देखें? लेकिन हम आपको यहाँ बताने वाले हैं कि Free Me T20 World Cup Final Match Live Kaise Dekhe?
आपको यहाँ पर जितने भी तरीके बताए जाएंगे वो सब बिल्कुल फ्री होंगे। जिसके मदद से आप टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच फ्री में देख सकते हैं।
लेकिन आप नहीं जानते हैं कि T20 World Cup Final Match Live Kaise Dekhe तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आइये हम आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच लाइव फ्री में कैसे देखे?
How To Watch T20 World Cup Final Match Live For Free In Hindi
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच मोबाइल पर लाइव कैसे देखें?
| ICC Men's T20 World Cup 2021 |
दोस्तों, हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच लाइव देखने के लिए नीचे बहुत सारे ऑप्शन बता रहे हैं। आपको जो भी तरीका पसंद आये उसके मदद से न सिर्फ आप T20 World Cup Final Match Live देख सकते हैं, बल्कि कोई भी Live Streaming फ्री में देख सकते हैं।
सबसे बड़ी खास बात ये होगी कि यहाँ पर जितने भी तरीके बताए जाएंगे उसमें आपको कोई भी Live Streaming देखने के लिए किसी भी तरह का फीस नहीं देना होगा।
तो आइए जानते हैं कि T20 world cup 2021 final match free me live kaise dekhen?
Hotstar Par Free Me World Cup Final Match Live Kaise Dekhe
Jio Users टी20 वर्ल्ड कप फाइनल फ्री में कैसे देखें?
दोस्तों, अगर आप जिओ का सिम कार्ड use करते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच फ्री में कैसे देखे? जिओ यूजर्स के लिए कम्पनी ने कई सारे ऐसे ऑफर दिए हैं जिसके मदद से उनका रिचार्ज भी हो जाएगा और वे फ्री में वर्ल्ड देख भी देख सकते हैं।
सभी जिओ यूजर्स के लिए JIO TV वर्ल्ड कप लाइव देखने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है। ये App आपको Google Play Store में बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगा फिर आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Jio Disney Plus Hotstar VIP Plan
● अगर आप jio यूजर्स है तो आपको 499 के रिचार्ज पर फ्री कालिंग, 100 SMS और 3GB डेटा + 6GB डेटा हर रोज मिलेगा। इसके अलावा आपको डिज़नी प्लस हॉटस्टार का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगा। जिसके मदद से आप t20 world cup का final match live बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं। इस प्लान की वैधता पूरे 28 दिन की होगी।
● टी20 वर्ल्ड कप लाइव देखने के लिए जिओ का 549 का रिचार्ज प्लान सबसे बेस्ट प्लान है। जिसमें आपको 56 दिन के लिए फ्री कालिंग और 1.5GB डेटा के साथ Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ये प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट है, क्योंकि आपको ऐसे भी 56 दिन के रिचार्ज के लिए 500 से अधिक रुपये खर्च करने पड़ते।
● अगर आप 666 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको फ्री कालिंग और sms की सुविधा के अलावा 2GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा आपको Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जिसके मदद से आप आसानी से सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला फ्री में देख सकते हैं।
● अगर आप 84 दिन की वैधता वाला कोई रिचार्ज प्लान जानना चाहते हैं तो आपको 888 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। जिसमें आपको 84 दिनों के लिए फ्री कॉलिंग और sms के अलावा 2GB डेटा हर रोज मिलेगा। इसके अलावा आपको Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
तो दोस्तों जिओ यूजर्स के लिए ये था hotstar पर फ्री में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने का तरीका।
AirTel यूजर्स वर्ल्ड कप का फाइनल मैच फ्री में लाइव कैसे देखें?
दोस्तों, अगर आप airtel के ग्राहक है तो आइए आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच फ्री में लाइव कैसे देखे?
Airtel Hotstar offer 2021
● अगर आप AirTel के उपभोक्ता है तो 499 रुपये का रिचार्ज प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। इस रिचार्ज प्लान में आपको फ्री कालिंग और sms की सुविधा के अलावा 3GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा।
इसके अलावा आपको फ्री में Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जिसके मदद से आप फ्री में वर्ल्ड कप का सभी मैच देख सकते हैं।
● 699 का रिचार्ज प्लान: इस प्लान में आपको 56 दिनों के लिए मुफ्त कालिंग और sms की सुविधा के अलावा दो महीने के लिए Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
ये दो तरीके हैं जिसके मदद से आप फ्री में वर्ल्ड कप के सभी मैचों के आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-● आईपीएल 2022 का नया नियम सबकुछ बदल गया।
● नया PUBG फ्री में डाउनलोड कैसे करें?
● 50 मोटिवेशनल फैक्ट्स जरूर जानें
Pikashow App: फ्री में टी20 वर्ल्ड कप लाइव देखने का बेस्ट तरीका
दोस्तों, अब जो तरीका आपको बताने वाले हैं वो चाहे आप jio यूजर है या फिर airtel यूजर है या फिर VI यूजर सभी के लिए बिल्कुल फ्री होगा। आप जिस App के बारे में जानने वाले हैं उसके लिए आपको किसी भी तरह का रिचार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
बस आपके मोबाइल फोन में नेट (Data) होना चाहिए। फिर आप बिल्कुल ही मुफ्त ही वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला देख सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फ्री में लाइव कैसे देखे?
● आपको सबसे पहले Pikashow App को डाउनलोड करना होगा।
● ये App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसे आप गूगल पर से डाउनलोड कर सकते हैं।
● डाउनलोड करने के बाद आपको इसे install कर लेना है। इसके बाद आपको इसे open करना है।
● फिर इसके बाद आपको सबसे नीचे Bollywood, Hollywood, Series और Live TV के चार ऑप्शन देखने को मिलेगा।
● इसमें आपको Live TV पर क्लिक कर देना है।
● इसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर Multi, 720p, 480p और Star Sports का ऑप्शन दिखाई देगा।
● आप इनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आसानी से फ्री में देख सकते हैं।
NT TV App: टी20 वर्ल्ड कप देखने वाला सबसे बेस्ट ऐप
दोस्तों, आपके लिए एक और धांसू App लेकर आये हैं जिसके मदद से आप आसानी से टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच लाइव देख सकते हैं। NT TV App कैसे डाउनलोड करें ताकि आपकी T20 World Cup Final Match Live Kaise Dekhe वाली समस्या दूर हो जाये। तो आइए इसके बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।
● ये App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा। इसे आप गूगल पर से डाउनलोड कर सकते हैं।
● इसे download करने के बाद आपको install कर लेना है।
● फिर इसे open करना है। आप जैसे ही इसे open करेंगे आपको सबसे ऊपर ही ICC Men's T20 World Cup 2021 का ऑप्शन दिख जाएगा।
● आप इस पर क्लिक करके बिल्कुल ही मुफ्त में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच लाइव देख सकते हैं।
Thop TV Par T20 World Cup Final Live Kaise Dekhe
दोस्तों आप इस App के बारे में तो जरूर सुने होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि Free Live Streaming के लिए ये App बहुत ही चर्चित है। इस App के मदद से न सिर्फ आप वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का मजा ले सकते हैं, बल्कि किसी भी लाइव शो को बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।
आप इस App के मदद से टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच लाइव कैसे देख सकते हैं, आइये विस्तार से जानते हैं।
● आपको सबसे पहले इस app को डाउनलोड कर लेना है।
● इसके बाद आप इसे open कर लेना है। जहाँ पर आपको ऊपर ही Live Show के कई सारे ऑप्शन दिख जाएगा।
● आपको ICC T20 world cup 2021 के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। इतना करते ही आप आसानी से वर्ल्ड कप का कोई भी मैच आसानी से देख सकते हैं।
TV पर फ्री में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच लाइव कैसे देखें?
दोस्तों, अगर आपका Dish TV रिचार्ज वाला है और आप इसका मंथली रिचार्ज करवाने में सक्षम है तब तो आपको वर्ल्ड कप लाइव देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बस आपको Star Sports1 चैनल पर चले जाना है। वहाँ पर आप आसानी से वर्ल्ड कप का सभी मैच लाइव देख सकते हैं।
लेकिन अगर आप डिश टीवी के महंगे रिचार्ज करवाने में सक्षम नहीं है और आपके घर फ्री वाला setup box लगा हुआ है तो भी आप आसानी से बिल्कुल मुफ्त में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देख सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आपको अपने TV पर DD Sports चैनल को ढूंढना है और आपका Free Me T20 World Cup Final Match Live Kaise Dekhe से सम्बंधित हर समस्या दूर हो जाएगी।
दोस्तों, ये कुछ तरीके थे जिसके मदद से आप आसानी से टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बिल्कुल फ्री में लाइव देख सकते हैं।
अगर आपको हमारा इस पोस्ट में Free Me T20 World Cup Final Match Live Kaise Dekhe से सम्बंधित दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलियेगा।
FAQ About T20 World Cup 2021
1. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कब है?
Ans: 14 नवम्बर 2021 को शाम 7:30 बजे से।
2. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कहाँ खेला जाएगा?
Ans: दुबई, यूएई
3. टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सेमीफाइनल मैच कब होगा?
Ans: 10 और 11 नवंबर 2021 को।
ये भी पढ़े:-
● SBI से घर बैठे लोन कैसे लें?
● 100 दिमाग हिला देने वाले साइकोलॉजी फैक्ट्स।
● सबसे बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस कैसे लें?
● टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल।
Disclaimer:- We only provide detailed tutorials about Android apps. We do not host any APK files. We are not promoting any of the content. We are just providing the information which is available on google. Hotstar is a genuine platform where you can watch T20 World Cup.