Hellbound Web Series Review, Casts, Rating, Story In Hindi | Hellbound वेब सीरीज का असली सच
दोस्तों, Squid Game के बाद एक और धांसू वेब सीरीज हम सबके बीच आ गयी है। इसे देखने के बाद आप सिर्फ एक ही बात कह सकते हैं कि "क्या साउथ कोरियन फ़िल्म निर्माता सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बने हैं।"
एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती वेब सीरीज तो सिर्फ यहीं कहती है कि इनके आगे कोई नहीं टिक सकता है। इनका हर एक मूवी हो या web series आपके पास तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे।
पहले Squid Game ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया और अब Hellbound दोबारा तहलका मचाने के लिए रिलीज हो गयी है। Netflix पर ये वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही तो जैसे मानो दर्शकों का सारा प्यार लूट गयी।
● Squid Game के बारे में यहाँ से जानें।
इस सीरीज में ऐसा क्या खास है कि इसकी चर्चा Squid Game से होने लगी है तो आइए Hellbound Web Series Review In Hindi के माध्यम से इसके बारे में एक-एक सच्चाई पूरी विस्तार से जानते हैं।
Hellbound Web Series Story In Hindi
Hellbound Netflix Review In Hindi
Hellbound एक नेचुरल तरीके से बनाई गई एक थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसमें आपको दिखाया गया है कि जो इंसान मरने वाला होता है उसके पास कुछ देर पहले ही संदेश पहुँच जाता है कि तुम इस समय पर मरने वाले हो और तुमको मरने के बाद नर्क में जगह मिलेगा।
ठीक होता भी ऐसा ही है। मरने के बाद नर्क के जल्लाद आकर उसका वो हश्र करते हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस दौरान क्या-क्या होता है इसके लिए आप ये web series देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा। अभी सब बता दिया तो आपका सरप्राइज बेकार हो जाएगा।
Hellbound Web Series का कुल 6 एपिसोड है और इसका हर Episode लगभग 42 से 60 मिनट का है। हर एपिसोड एक से बढ़कर एक है। आपको किसी भी एपिसोड में ऐसा नहीं लगेगा कि इस जगह पर कोई कमी रह गयी है। इसमें आपके लिए एक गुड न्यूज ये है कि आप इसे हिंदी में भी देख सकते हैं।
मतलब ये कि एक थ्रिलर वेब सीरीज में जितना सस्पेंस और थ्रिल होना चाहिए इसमें सबकुछ देखने को मिलेगा। आपको इसके बारे में एक और बता बता दें कि इस स्टोरी पर इससे पहले शायद ही आपने कोई फ़िल्म और वेब सीरीज देखी होगी।
फ़िल्म की story जितनी दमदार है उतनी ही इसमें हर एक रोल को निभाने वाले किरदार। आपको किसी भी किरदार में कोई कमी नजर नहीं आएगी। इस वेब सीरीज में आपको चिड़-फाड और खून की ऐसी वास्तविक स्वरूप देखने को मिलेगा, जिसे देखने में पूरा रियल महसूस होगा।
अगर आपको फ़िल्म में खून का बहना पसन्द है तो आपके लिए ये वेब सीरीज बिल्कुल परफेक्ट है।
Negative Side Of Hellbound Web Series In Hindi
अगर Hellbound Web Series की कुछ कमियों के बारे में बात किया जाए तो सबसे बड़ी कमी ये है कि आपको story का अंत इस सीजन में देखने को नहीं मिलेगा। मतलब कि पूरी स्टोरी को जानने के लिए आपको दूसरा सीजन भी देखना होगा।
जबकि Squid Game में ऐसा बिल्कुल नहीं था। इस सीरीज में आपको कई सारे सवालों का जवाब नहीं मिलेगा। उसके लिए आपको दूसरा सीजन देखना ही होगा।
इसमें एक और कमी इसका VFX है। कुछ जगहों पर आपको VFX काफी साधारण देखने को मिलेगा। इसके अलावा सीरीज में कई सारे सिन ऐसे मिल जाएंगे जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आपको इसमें एक और चीज बताते चलें कि कुछ जगहों पर आपको थोड़ी सी गालियां सुनने को मिल सकता है और साथ ही एक जगह पर एडल्ट सीन। इन सब छोटी-छोटी चीजों को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो Hellbound आपको जरूर देखना चाहिए।
Hellbound Release Date
दोस्तों, साउथ कोरियन वेब सीरीज Hellbound को 19 नवंबर 2021 को Ott प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज कर दिया है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर बिल्कुल आसानी से कही भी देख सकते हैं।
Hellbound Web Series Rating
अगर Hellbound की रेटिंग के बारे में बात किया जाए तो इसके शानदार एक्टिंग, कोरियोग्राफी, स्टोरी को देखते हुए 10 में से 8 स्टार दिया जाना चाहिए।
Hellbound Web Series Casts Name
Yoo Ah-in
Kim Hyun-joo
Won Jin-ah
Yang Ik-June
Park Jeong-min
दोस्तों ये थी Hellbound Netflix Web Series Review In Hindi के बारे में एक-एक जानकारी। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको Hellbound Web Series Review काफी पसन्द आया होगा धन्यवाद।।
ये भी पढ़ें:-
● S-400 एंटी मिसाइल सिस्टम की खासियत।