Social Good से पैसे कैसे निकाले | मोबाइल से पैसे कमाने वाला रियल ऐप 2022

Social Good App Review In Hindi, Social Good App क्या है और इससे पैसे Withdraw कैसे करें?


दोस्तों, आज के समय में एक App इतना तेजी से वायरल हो रहा है कि हर कोई इससे हैरान है। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें इतना क्या खास है कि इसके पीछे लोग इतना पागल है। इस App का नाम है - Social Good.


आखिर Social Good App क्या है, इसका बाजार इतना तेजी से क्यों फैल रहा है? इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसमें sign up करते ही 200 डॉलर बोनस मिलेगा।


लेकिन क्या आप इस app की सच्चाई जानते हैं, कहीं ये app आपको धोखा तो नहीं दे रही है, कहीं आपके data को चोरी तो नहीं कर रही, कहीं 200 डॉलर बोनस देने का झूठा वादा तो नहीं कर रही, अगर 200 डॉलर दे भी रही है, तो क्या हम इसे अपने account में निकाल सकते हैं, social good कम्पनी कहाँ की है, क्या आपको इसे use करना चाहिए अथवा नहीं?


ऐसे ही सारे सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आये हैं। Social Good App में एकाउंट कैसे खोलें से लेकर इससे बैंक एकाउंट में पैसे कैसे जमा करें? इस app के बारे में हर सच्ची जानकारी के लिए social good app review in hindi को अंत तक जरूर पढ़िए।


    Social Good App क्या है? What Is Social Good App


    Social Good जापान के फिनटेक ग्रुप का सदस्य है। इसे जापान की टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार द्वारा सार्वजनिक रूप से समर्थन दिया जाता है। इस app को पहली बार 2018 के मार्च में लॉन्च किया गया था। इसका अब तक 3 लाख से अधिक यूज़र्स है।


    अमेरिका में खासकर इसे अधिक उपयोग में लाया जाता है। social good एक तरह का cryptocurrency भी है, जो SG के नाम से प्रसिद्ध है।


    यह कम्पनी वैसे users को Crypto Back देती है जो Social Good App के पार्टनर प्लेटफॉर्म से कुछ खरीदते हैं और जो crypto back terms and conditions को फॉलो करते हैं। साथ ही अगर आप यहाँ पर क्लिक करके डाउनलोड करते हैं तो तुरंत ही आपको 100 डॉलर का लाभ मिलेगा।


    App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर आपको Myntra, Ebay, Adobe, Nike, Adidas, Oyo hotels india इत्यादि से खरीदने की सुविधा दी जाती है। आप अपने अनुसार ऊपर बताये गए किसी भी online platform से खरीदारी करते हैं तो उसके बदले social good आपको 100% तक SG Crypto Back देती है।


    28 जुलाई, 2020 को न्यूयॉर्क स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के बाद पहले 15 दिनों के अंदर ही SG की कीमत में रिकॉर्ड +7,529% बढ़ोतरी दर्ज की गई।


    इसकी एक प्रमुख विशेषता यह है कि यदि Users को SG (Social Good) दिए जाने के समय से इसका कीमत गिरता है, तो SocialGood आपको इसके मूल्य की गारंटी देता है और इसे वापस खरीद लेता है। अर्थात SG के यूज़र्स बिना किसी नुकसान के क्रिप्टोकरंसी की कीमत में वृद्धि का आनंद ले सकते हैं।


    इसकी यही सुविधा अन्य सभी क्रिप्टो कैशबैक सेवाओं से अलग बनाती है। इससे यूज़र्स हमेशा फायदे में रहते हैं।


    ये भी पढ़ें:-● Voice & Non Voice जॉब क्या है?

    इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

    Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

    ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 आसान तरीके।

    फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?


    Social Good के मालिक और फाउंडर कौन है?


    इसे Social Good Foundation Intelligence द्वारा शुरू किया गया है। इसके सीईओ और मालिक Soichiro Takaoka है।


    Social Good टोकन कैसे प्राप्त करें? Where Can I Get Social Good (SG)

    Social good app review, social good app
    Social Good App Review

    Socail Good ने दुनिया भर के यूज़र्स को एक app के माध्यम से टोकन देता है। उस app का नाम social good app ही है। यह app आपको इससे जुड़े 1800 से भी अधिक ऑनलाइन रिटेलर्स से खरीदारी करने पर SG टोकन crypto back के रूप में मुफ्त में देता है। इस app के माध्यम से खरीदारी करने की प्रक्रिया को shoping mining कहा जाता है।


    इसके अलावा social good कई सारे crypto exchanges पर भी उपलब्ध है, जैसे:- Uniswap, Bitmart, Bittrex. जहाँ से आप आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं।


    Social Good कहाँ की कम्पनी है?


    दोस्तों, social good अमेरिका की एक कम्पनी है, जिसे जापान की एक कम्पनी ने बनाया है। ये app अमेरिका जैसे देशों में काफी लोकप्रिय है और अब ये भारत में भी धीरे-धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है।


    Social Good App में Account कैसे बनाये? How To Create Account On Social Good


    सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे download कर लेना है। अगर आप नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करेंगे तो आपको तुरंत ही 200 डॉलर बोनस मिलेगा।

    Social Good App Download Link


    जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का इंटरफेस आएगा।

    Social Good
    आप android यूजर है या iphone यूजर अपने हिसाब से क्लिक करके download करें। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इसे install कर लेना है। इसके बाद जब आप इसे open करेंगे तो आपको दाहिने तरफ ऊपर दिख रहे × पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस खुलकर सामने आएगा।
    Click On Referrals

    जहाँ आपको Referrals के ऊपर क्लिक कर देना है। जहाँ आपको Continue with facebook, google, twitter, email इत्यादि से account बनाने के लिए कहा जायेगा। आपको continue with google पर क्लिक कर देना है। इसके बाद register पर क्लिक करके sign in कर लेना है।


    इतना करते ही आपका social good का account open हो जाएगा और आपको 200 डॉलर का बोनस मिल जाएगा। लेकिन ये 200 डॉलर आप कैसे निकालेंगे इसके लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।


    ये भी पढ़ें:- आईपीएल 2022 के रिटेंशन लाइव कैसे देखें?


    Social Good Invitation Code


    दोस्तों अगर आप social good invitation code के जगह पर आपको EM237G डालना है। इससे आपको तुरंत ही 200 डॉलर का बोनस मिलेगा।


    Social Good App से पैसे withdrawal कैसे करें? How To Withdraw Social Good Token


    अगर आप इस app से 200 डॉलर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताये गए rule को फॉलो करना होगा। तो चलिए जानते हैं कि social good app से पैसे कैसे निकाले?


    1. इसके लिए आपको सबसे पहले इस app से 30$ डॉलर की शॉपिंग करनी होगी। 30 डॉलर की शॉपिंग करने के बाद आपका एकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
    2. इसके बाद जब आप इस app को home पर आएंगे तो आपको सबसे ऊपर ही withdarw, shopping और assets का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको withdraw पर क्लिक कर देना है।
    3. 

    Click On Anyone

    फिर आपको ऊपर दिख रहे withdraw with market value" या "withdraw with guaranteed value" वाले button पर क्लिक कर देना है।
    4. फिर Withdraw My SG पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपको अपना login password डाल देना है।
    5. जिसके बाद आप कितना USD Withdrawal करना चाहते हैं डाल दें।
    6. फिर आपको अपना ERC-20 Adress डालना है।
    7. जिसके बाद आपको Withdraw SG Now पर क्लिक करना है।


    इतना करने के बाद आपको Uniswap, Bitmart, Bittrex इत्यादि पर अपना account बनाना है। जिसके बाद आपको इन क्रिप्टो एक्सचेंज पर USDT में बदल लेना है। फिर जैसे ही USDT में आप Exchange कर लेते हैं उसके बाद किसी भी indian crypto exchange (WazirX, CoinSwitch Kuber, CoinDCX) पर account बना लेना है।


    उसके बाद आप P2P के माध्यम से अपने बैंक में पैसा मंगा सकते हैं।


    Social Good App के बारे में जरूरी बातें


    हम social good app के बारे में एक जरुरी सुझाव देंगे कि आपको इसे इस लिंक पर क्लिक करके अभी डाउनलोड कर लेना चाहिए, क्योंकि आप सभी जानते हैं कि ये company अभी भारत में अपना market बना रही है। इसलिए क्या पता आगे चलकर ये company अभी फ्री में 200 डॉलर दे रही है उसको बंद कर दें या कम कर दें।


    पैसे निकालने के लिए आपको इस app से कम से कम 30 डॉलर की शॉपिंग करनी होगी। शॉपिंग करने के बाद ही आप इस पैसे को withdraw कर पाएंगे साथ ही जो आप shopping करेंगे उसका भी 100% cashback मिल जाएगा।


    साथ ही अगर आप अपने पैसे को इसमें 30 दिन ऐसे ही जमा रखते हैं तो आपको अलग से 15% तक का ब्याज मिलता है।


    इसलिए अगर आपने अभी तक इस आफर का फायदा नहीं उठाया है तो अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके download करें और मुफ्त में 200$ बोनस पाए। ये app बिल्कुल सही है। 

    Social Good App Download Link


    दोस्तों, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको social good app के बारे में पूरी जानकारी दे पाए हैं। फिर भी अगर आपको इससे सम्बंधित कोई और जानकारी प्राप्त करनी हो या कोई समस्या है तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।


    साथ ही अगर आप अपने दोस्तों को मदद करना चाहते हैं तो शेयर करना न भूलियेगा। इसके अलावा हमारे तरफ से दी गयी Social Good App Review In Hindi कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलियेगा।

    ये भी पढ़ें:-

    स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

    ऑनलाइन एजुकेशन लोन कैसे लें?

    सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस कैसे लें?

    ला लीगा फुटबॉल मैच लाइव कैसे देखें?

    सरकारी डॉक्टर कैसे बनें?

    Previous Post Next Post