Aus Vs Eng (Ashes Series) फ्री में लाइव कैसे देखें?

Aus Vs Eng Ashes Series 2022 Live Kaise Dekhen, Live Streaming TV Channel, Team Squad, Schedule In Hindi | एशेज सीरीज


दोस्तों, दुनिया के सबसे बड़े टेस्ट सीरीज का आगाज शुरू हो चुका है। यह टेस्ट सीरीज कोई आम सीरीज नहीं होता है जिसे केवल दो देशों के बीच देखा जाता है। जब इस सीरीज में दो टीमें आमने-सामने लड़ रही होती है तो लगता है कि क्रिकेट का सारा रोमांच केवल इस सीरीज में ही समा गया हो।


हम बात कर रहे हैं दुनिया की दो सबसे धुर विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले एशेज सीरीज के बारे में। टेस्ट क्रिकेट में शायद ही ऐसा कोई सीरीज होता है जो एशेज सीरीज जितना लोकप्रिय है।


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शायद ही किसी सीरीज को एशेज सीरीज जितना लोकप्रियता हासिल हुई हैं। इस सीरीज पर पूरी दुनिया की नजर टिकी रहती है। हर क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज को जरा भी मिस करना नहीं चाहेगा। बहुत सारे लोग कंफ्यूज होंगे कि एशेज सीरीज लाइव कैसे देखें?


अगर आप भी उनमें से एक है तो कोई बात नहीं यहाँ आपको एशेज सीरीज के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही आप यह भी जानेंगे कि Aus vs Eng Ashes Series Live Kaise Dekhe? आपको यहाँ पर जितने भी तरीके बताए जाएंगे बिल्कुल मुफ्त होगा।


तो आइए बिना देर किए जानते हैं कि क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबले में से एक Aus vs Eng Test Match Live Kaise Dekhen?


    How To Watch Aus vs Eng Test Cricket Match Live In Hindi


    दोस्तों, हम आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने वाले हैं जिसके मदद से आप बिल्कुल आसानी से एशेज सीरीज 2022 लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे क्रिकेट के महाकुंभ को लाइव देखने के लिए बस नीचे बताये तरीके को फॉलो करना है और आप बिल्कुल मुफ्त में एशेज सीरीज लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।


    आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के सिम use करते हैं या फिर आपके पास वाई फाई है बिल्कुल आसानी से इस पूरी एशेज सीरीज का मजा ले सकते हैं। ये सब कैसे होगा नीचे विस्तार से पढ़ें।


    ये भी पढ़ें:-● कोई भी नई मूवी तुरंत डाउनलोड कैसे करें?

    आईपीएल 2022 के रिटेन प्लेयर लिस्ट।

    इस App को डाउनलोड करते ही 100 डॉलर मिल रहा है।


    Pikashow App Se Eng vs Aus Live Test Match Kaise Dekhen


    अगर आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस सीरीज को लाइव देखना चाहते हैं लेकिन आपके पास उतने पैसे नहीं है कि महंगे रिचार्ज करवा सके या फिर फ्री में मैच का आंनद लेना चाहते हैं तो Pikashow App सबसे बेहतरीन ऑप्शन है।


    इस App पर न सिर्फ आप बिल्कुल फ्री में एशेज सीरीज का मजा ले सकते हैं, बल्कि कई सारे लाइव शो, वेब सीरीज और नई-नई फिल्म भी बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। ऐसे में अगर आप इसी तरह के App को खोज रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही app है।


    यह App बिल्कुल सुरक्षित है और साथ ही फ्री भी। फ्री में कोई क्रिकेट मैच देखना हो या कोई live shows ये app बिल्कुल perfect है। यह app आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसे आप गूगल पर से डाउनलोड कर सकते हैं।


    Jio TV पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच लाइव कैसे देखें?


    दोस्तों, अगर आप jio user है तब तो आपके लिए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज 2022 लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए इससे कोई बेस्ट ऑप्शन हो ही नहीं सकता है। आप Jio TV पर बिल्कुल मुफ्त में एशेज सीरीज का लाइव कवरेज देख सकते हैं।


    अगर आप Jio user है तो आपको पता ही होगा कि Jio TV आपके लिए कोई भी Live Stremaing देखने के लिए कितना जरूरी है। Jio TV कई सारे टीवी शो आपको बिल्कुल फ्री में दिखाता है। इस App को गूगल प्ले स्टोर में जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    Jio TV Download Link


    SonyLiv पर लाइव एशेज सीरीज कैसे देखें?


    जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत सहित कई देशों में Sony sports के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे एशेज सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग करने का अधिकार है। इसलिए अगर आप चाहें तो एशेज सीरीज 2021-22 लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए sonyliv app का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस app के बारे में एक जरुरी बात बताते चलें कि आपको live streaming के लिए कुछ पैसे खर्च भी करने पड़ सकते हैं।

    SonyLiv Download Link


    Aus vs Eng Ashes Series 2022, Live Telecast Channel In All Country

    Aus vs eng ashes live streaming, aus vs eng test match live kaise dekhen
    Aus Vs Eng Ashes Series Live Streaming

    भारत: Sony Six, SonyLiv
    अमेरिका: Willow TV
    दक्षिण अफ्रीका: Supersports
    ऑस्ट्रेलिया:Channel 9, Fox sports
    इंग्लैंड: BT Sports
    पाकिस्तान: Ten Sports
    बांग्लादेश: T-sports, Gazi TV (GTV)
    न्यूजीलैंड: Sky Sports NZ


    एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम | Ashes Series Australia Team Squad


    पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, जाई रिचर्डसन, कैमरॉन ग्रीन, मार्क्स हैरिस, मिशेल स्वेपसन, माइकल नेसर।


    एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम | Ashes England Team Squad


    जो रुट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रोबिनसन, क्रिस वोक्स, मार्क वूड, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, रोरी बर्न्स, जैक करौली, हसीब हम्मीद, डान लॉरेंस, क्रेग ओवरटन।


    Aus Vs Eng Ashes 2021-22 Schedule


    पहला टेस्ट: 8 से 12 दिसंबर 2021, गाबा ब्रिस्बेन
    दूसरा टेस्ट: 16 से 20 दिसंबर 2021, एडिलेड ओवल
    तीसरा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर 2021, एमसीजी मेलबर्न
    चौथा टेस्ट: 5 से 9 जनवरी 2022, सिडनी
    पांचवा टेस्ट: 14 से 18 जनवरी 2022, पर्थ स्टेडियम


    दोस्तों, ये थी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2021-22 की पूरी जानकारी। हमें उम्मीद है कि हम आपकी पूरी सहायता कर पाए होंगे। अगर आप Aus vs Eng Test Match Live Kaise Dekhe से सम्बंधित और भी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।

    ये भी पढ़ें:-

    विज्ञान से जुड़े अविश्वसनीय रोचक तथ्य।

    ला लीगा फुटबॉल मैच लाइव कैसे देखें?

    100 हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य।

    आग लगा देने वाले मोटिवेशनल फैक्ट्स।

    ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस कैसे करें?


    Disclaimer: This content is for knowledge purpose only and All Types Knowledge claims no ownership of this content.

    Previous Post Next Post