Babar Azam Biography, Wikipedia, World Records, Ranking, Stats In Hindi

बाबर आजम की जीवनी | Babar Azam Biography, Wikipedia, World Records In Hindi

Babar azam biography in hindi, babar azam success story in hindi
Babar Azam Biography In Hindi

Babar Azam Biography: एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया को एक ऐसा बादशाह मिला है जिसने 1258 दिन तक वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखने वाले किंग कोहली को उनके नम्बर 1 पोजीशन से हटा दिया है। इसके अलावा टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान को हटाकर पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है।


हाँ उस नए बादशाह ने बहुत ही कम समय में दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को अपना दीवाना बना लिया है। इस क्रिकेटर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि क्रिकेट का सारा रिकॉर्ड केवल इसी के लिए बना है।


एक ऐसा क्रिकेटर जिसको तीन-चार साल पहले तक कोई नहीं जानता था, जिसके नाम की कोई चर्चा नहीं होती थी। बीते कुछ दिनों में उसने ऐसा प्रदर्शन किया कि आज दुनिया का नम्बर 1 बल्लेबाज बन गया?


ऐसा बड़ा कारनामा करने वाले हैं पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और वर्तमान में दुनिया के नम्बर 1 वनडे बल्लेबाज बाबर आजम ने। आज हर तरफ सिर्फ बाबर आज़म के नाम की चर्चा हो रही है, लोग बाबर आजम के बारे में जानना चाहते हैं और उम्मीद है आपको भी बाबर आजम के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता होगी।


लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाबर आजम कौन है? इस बड़े मुकाम तक पहुँचने के पीछे का राज क्या है, इस मुकाम को पाने के लिए बाबर को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, उनको कैसे-कैसे हालातों का सामना करना पड़ा है?


अगर आपको इन सभी बातों का जवाब जानना है तो आप बाबर आजम का पूरा जीवन परिचय जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको बाबर आजम से जुड़ी उनकी निजी जिंदगी, उनके कैरियर के बारे में कुछ ऐसे रोचक जानकारी बताने वाले हैं जिसको जानना हर क्रिकेट प्रेमी के लिए बहुत जरूरी है।


हर आदमी ये जानना चाहता है कि बाबर आजम कैसे विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज को पछाड़ दिया? यकीन मानिए हम आपको बाबर आजम से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी देंगे जिसको जानकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। जिसके बारे में शायद ही आपको कहीं और जानकारी मिल पायेगा।


तो चलिए बिना किसी देरी के बहुत ही कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले बाबर आजम की जीवनी के बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं।


बाबर आजम का जीवन परिचय | Who Is Babar Azam In Hindi


दोस्तों बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था।

बाबर आजम का पूरा नाम- मोहम्मद बाबर आजम

निकनेम- बाबा और बेबी

उम्र/Age- 25 वर्ष

हाइट/Height- 5 फीट 9 इंच

वजन- 62kg

प्रोफेशन- पाकिस्तानी क्रिकेटर

बैटिंग स्टाइल- दाएं हाथ के बल्लेबाज

बौलिंग स्टाइल-दाएं हाथ के पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज

धर्म/Religion- मुस्लिम

राष्ट्रीयता- पाकिस्तानी


बाबर आजम का परिवार | Babar Azam Family


बाबर आजम के पिता का नाम- आजम सिद्दकी

भाई का नाम- सफीर आजम, फैजल आजम

बहन का नाम- फारिया आजम

वाइफ नाम- पता नहीं


बाबर आजम का बचपन | Babar Azam Early Life Story In Hindi


दोस्तों बाबर आजम के पिता के सरकारी शिक्षक थे लेकिन परिवार बड़ा होने के वजह से उनके पिता बाबर को मनपसंद की चीजें नहीं खरीद पाते थे। जिसके चलते उनको क्रिकेट के जरूरी सामान भी नहीं मिल पाता था।


लेकिन कहते हैं कि सबके सफलता के पीछे किसी न किसी का हाथ जरूर होता है। एक दिन बाबर आजम की माँ ने उनसे पूछा कि आपको अपना कैरियर किस क्षेत्र में बनाना है और आपको क्या करना पसंद है।


बाबर को तो पहले से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। उन्होंने बिना देरी किये अपने माँ से क्रिकेट में करियर बनाने की बात कही लेकिन मेरे पास क्रिकेट खेलने के लिए कुछ भी नहीं है।


बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उनकी माँ ने अपने जेवर बेचकर एक बल्ला खरीदा और लाहौर के एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला करवा दिया। इसके बाद तो मानों उनके जीवन में सपनों को पाने का पंख लग गया।


बाबर आजम का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Babar Azam Success Story In Hindi


बाबर आजम को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। आजम के खेलने की शैली ने पाकिस्तानी सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया और उनको बहुत ही कम समय में विश्व चेम्पियनशिप के लिए पाकिस्तान अंडर-15 टीम में शामिल कर दिया गया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया।


इसके बाद जल्दी ही इनका सेलेक्शन  2012 में अंडर-19 टीम में हो गया जहाँ इनको कप्तान की भूमिका दी गई। यहाँ भी अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी और शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने सारे क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।


ये भी पढ़ें:-● यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर टी नटराजन की जीवनी।

आईपीएल के युवा सनसनी तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की जीवनी।


जिसके बाद उनका सेलेक्शन पाकिस्तान के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हो गया। बाबर आजम ने पहला वनडे मैच 31 मई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला और अपने पहले ही मैच में 54 रनों की शानदार पारी खेली और अपने पहले ही मैच में 60 गेंद पर 54 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।


लेकिन बाबर आजम के करियर में सुनहरा पल तब आया जब 2016 में वेस्टइंडीज के घरेलू दौरे पर तीन मैचों के तीन पारियों में लगातार तीन शतक लगाकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रदर्शन से उन्होंने पाकिस्तान के ही दो महान बल्लेबाज सईद अनवर और जहीर अब्बास के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।


इसके बाद बाबर आजम ने पहला टी-ट्वेंटी मैच 7 सिंतबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने नाबाद 15 रन बनाकर अपने टीम को मैच जितवाया। जिसके बाद इनका सेलेक्शन टेस्ट क्रिकेट में भी हो गया।


बाबर आजम ने अपना पहला टेस्ट मैच 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज टीम के खेला था जिसमें उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी और पाकिस्तान टीम में अपना जगह हमेशा के लिए बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते चले गए।


फिर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए तीन क्रिकेट मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बाबर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक सहित 228 रन बनाए और टी-ट्वेंटी सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। 

लगातार एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन के बदौलत बाबर आजम ने 1258 दिनों से चले आए रहे किंग कोहली के बादशाहत को खत्म करते हुऐ दुनिया के नम्बर 1 वनडे बल्लेबाज बनें।


आपको बता दें कि बाबर वनडे क्रिकेट में नम्बर एक बल्लेबाज बनने से पहले टी-ट्वेंटी में दुनिया के नम्बर एक बल्लेबाज रह चुके हैं और अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बदौलत दूसरे पायदान पर पहुँच चुके हैं।


बाबर आजम क्रिकेट रिकॉर्ड | Babar Azam 13 Overseas World Record In Hindi


1. क्या आप जानते हैं कि बाबर आजम ने 45 पारियों में सबसे तेज 2000 एकदिवसीय रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं?

2. बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे कम 68 पारियों में 3000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज है।

3. इनके नाम सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिन्होंने ये कारनामा सिर्फ 33 पारियों में खेलकर किया था।

4. बाबर आजम के पास सिर्फ 26 पारियों में सबसे तेज 1000 टी-ट्वेंटी रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

5. एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के रूप में इनके नाम किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। जिसको उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान बनाया था।


6. बाबर आजम दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 80 से कम पारियों में 13 शतक लगाया हो। उन्होंने ये रिकॉर्ड 2021 में हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेलते हुए 76 पारियों में बनाया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ही बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था जिन्होंने 83 पारियों में 13 शतक पूरे किए थे।


7. बाबर आजम दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 360 रन बनाये है। उन्होंने ये रिकॉर्ड 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।


8. क्या आप जानते हैं कि बाबर वनडे क्रिकेट में दुनिया का नम्बर एक बल्लेबाज बनने वाले सिर्फ चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।


9. किसी एक टी-ट्वेंटी मैच में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड 14 मार्च 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों में 122 रनों की धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए बनाई थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड अहमद सहजाद के नाम था,जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेलकर बनाई थी।


10. बाबर आजम पाकिस्तान के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट- टेस्ट, वनडे और टी-ट्वेंटी में दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई है।


11. दुनिया भर में टी-ट्वेंटी में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम ही है। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 56 पारियों में पूरा किया था, जबकि इन्होंने मात्र 52 पारियों में ये कारनामा कर के दिखाया है।


ये भी पढ़ें:-● वर्ल्ड कप फ्री में लाइव कैसे देखें?

100 साइकोलॉजी फैक्ट्स इन हिंदी।


12. बाबर आजम दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने से कम पारियों में 14 शतक लगाए हैं। उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 81 पारियों में किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के पास था जिन्होंने 84 पारी खेलकर 14 शतक लगाए थे।


13. बाबर आजम टी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 20 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 56 पारियों में किया है जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 62 पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था।


बाबर आजम से जुड़ी कुछ विवाद | Babar Azam Controversy In Hindi


कहते हैं सफलता की ऊंचाई पर चढ़ते हुए कई बार विवादों का भी सामना करना पड़ता है। बाबर आजम भी इससे अछूते नहीं रहे। 2020 में एक पाकिस्तानी महिला ने इन पर यौन शोषण का गम्भीर आरोप लगाकर सबको अचंभित कर दिया था।


महिला द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद इन पर एफआईआर दर्ज हुआ और उनके मामले की सुनवाई अभी पाकिस्तान के एक कोर्ट में चल रही है। इन आरोपों पर बाबर पहले  ही जवाब दे चुके हैं। उनका कहना है कि ये मेरा निजी मामला है और हम इसे कोर्ट में सुलझा लेंगे। इससे मेरे करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


अपने कहे अनुसार वाकई उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ा है और एक के बाद एक इतिहास रचते जा रहे हैं। देखना है कि आने वाले समय में ये और कितने क्रिकेट के रिकॉर्ड को तोड़ते हैं और अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज कराते हैं।


बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी Babar Azam v/s Virat Kohli की बात करते हैं। आप कमेंट करके बताएं कि इन दोनों में कौन सबसे बेहतरीन क्रिकेटर है या फिर इसके बारे में जानने के लिए हमें कुछ और समय का इंतजार करना चाहिए।


बाबर आजम का अब तक का करियर


बाबर आजम के अब तक के क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। अभी तक इन्होंने 54 टी-20 मैचों में 47.33 की शानदार औसत से 2035 रन बनाए हैं।


वहीं बाबर आजम ने 80 एकदिवसीय मैचों में 56.84 की बेहतरीन औसत से 3808 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने कुल 13 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। अगर टेस्ट मैच की बात करें तो 33 मैचों में 42.53 की औसत से 2169 रन बनाए हैं।


आने वाले समय में ते आंकड़ा कितनी तेजी से बदलता है, इसका इंतजार हम सबको रहेगा।


बाबर आजम का लाइफस्टाइल | Babar Azam PSL Price


दोस्तों आइये अब बाबर आजम के कुल इनकम के बारे में जानते हैं। इनको एक टेस्ट मैच खेलने के लिए लगभग 2 लाख रुपये मिलते हैं तो वहीं एक वनडे मैच खेलने के लिए उनको 80 हजार रुपये मिलते हैं और एक टी-ट्वेंटी मैच खेलने के लिए 50 रुपये मिलते हैं।


वहीं इनको PSL(पाकिस्तानी क्रिकेट लीग) में एक सीजन के लिए 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उनको पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनको सालाना सबसे ज्यादा 5,20,000 रुपये फीस के रूप में देती है।


अगर बाबर आजम के नेट वर्थ के बारे में बात करें तो इनके पास लगभग 31 करोड़ रुपये की सम्पति है। अगर बाबर आजम के वाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।


दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको बाबर आजम की जीवनी काफी पसंद आई होगी और आपको इनके बारे में बहुत कुछ जानने को भी मिला होगा। अगर आपको Babar Azam Biography in Hindi पसन्द आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें। आपका धन्यवाद।।


ये भी पढ़ें:- 

तूफानी बल्लेबाज केएल राहुल का जीवन परिचय।

धाकड़ बल्लेबाज हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय।


Previous Post Next Post