How To Learn Professional English For Career & Job In Hindi

How To Learn English Fastly & Confidently For Career & Job In Hindi

How to learn english vastly for career & job in hindi, best tips to learn english speaking
How To Learn English For Career

दोस्तों आज आपसे एक सवाल पूछना चाहते हैं। क्या आप बार-बार कोशिश करने के बाद भी अच्छी इंग्लिश नहीं बोल पा रहे हैं और इंग्लिश नहीं आने के वजह से आपको कहीं कोई अच्छी जॉब नहीं मिल पा रहा है, क्या इंग्लिश के वजह से आपके करियर में आगे बढ़ने में उत्पन्न हो रहा है? क्या बहुत सारे English Speaking Courses करने के बाद भी आप न तो अच्छे से इंग्लिश बोल पा रहे हैं और ना ही समझ पा रहे हैं?


अगर आप इन सभी समस्याओं से परेशान है और जानना चाहते हैं कि How To Learn Professional English For Career & Jobs In Hindi तो आपके लिए ये article को पूरा पढ़ना बहुत ही जरूरी है। 

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसमें बताये गए एक-एक तरीके आपके करियर को सँवार सकता है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि how to learn speaking english in 90 days in hindi.


How To Learn Professional English For Beginners In Hindi | अंग्रेजी बोलना और लिखना कैसे सीखें


इस Article को शुरू करने से पहले आपसे एक बात कहना चाहते हैं कि इसमें बताये गए हर नियम को पालन करना बहुत जरूरी है, क्योंकि आपके सहयोग के बिना इसमें बताये गए पूरी जानकारी किसी काम की नहीं है। आप खुद ही सोचिये कि आपके ही साथ वाला आदमी अच्छी इंग्लिश बोलकर एक अच्छा जॉब कर रहा है लेकिन आप नहीं कर रहे हैं।


इसका सबसे बड़ा कारण है कि आप इंग्लिश सीखने के लिए तत्पर नहीं है। इसलिए आपसे नम्र निवेदन है कि बेहतरीन परिणाम के लिए इस पोस्ट में बताये गए हर एक नियम को जरूर फॉलो करें। तो जॉब्स के लिए अच्छी अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें की जानकारी के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


अच्छी English सीखने के लिए आपको इन चार सबसे महत्वपूर्ण भाग पर पकड़ होना बहुत जरूरी है।


1. Reading
2. Writing
3. Listening
4. Speaking


अगर आपको इन चारों के बारे में अच्छी जानकारी है तो फिर आपके जैसा इंग्लिश में कोई नहीं हो सकता है। अगर आपको इन चारों में से किसी के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है तो चिंता न करें क्योंकि हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।


ये भी पढ़ें:- How To Improve English Speaking?


How To Learn English Step By Step For Beginners In Hindi


Professional English सीखने से पहले उसके Basics का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इसलिए आइये आपको best 4 tips to learn basic english for beginners in hindi के बारे बताते हैं।


1. Improve Reading Skills

सबसे पहले आप अपने मनपंसद की कोई इंग्लिश न्यूज पेपर या मैगजीन पढ़ें। ऐसा करने से आपके बोलने की शैली में काफी बदलाव आएगा। आप खुद ही सोचकर देखिये कि इंग्लिश बोलते समय आपके जबान लड़खड़ा जाते होंगे या फिर किसी word को अच्छे से नहीं बोल पाते होंगे।


अगर आपको भी इसी तरह का समस्या है तो सबसे पहले इंग्लिश न्यूज पेपर या मैगजीन बोलकर पढ़ने की आदत डालनी चाहिए,क्योंकि जब तक English Words का उच्चारण अच्छे से नहीं कर पाएंगे तब तक आप कहीं भी बोलने में असहज महसूस करेंगे।


पढ़ने के दौरान अगर आपको किसी words को बोलने में या समझने में परेशानी होती है तो आप उसको अपने नोटबुक में जरूर लिखें और उसको अपने किसी साथी या इंटरनेट के द्वारा समझें। ऐसे Words को याद कर लेंगे तो और भी बेहतर होगा। 


लेकिन अगर याद करने में दिक्कत आती है तो उन Words से sentences बनाएं। इससे आप जल्दी भूलेंगे नहीं और आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएंगी। ऐसे Words या Sentences को हमेशा अपने दैनिक बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल करते रहें। आपको कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी।


2. Improve Writing Skills

दोस्तों आज के समय में हम एक मैसेज भी लिखते हैं तो English में ही लिखते हैं। इसलिए पढ़ने के साथ-साथ इंग्लिश लिखने का ज्ञान होना भी उतना ही जरूरी है। जितना अच्छे से आप पढ़ पाएंगे आपकी लिखने का स्किल और बेहतर होते जाएगा।


अच्छी इंग्लिश लिखने के लिए आपको grammar का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप आप चाहे तो किसी book या application की सहायता ले सकते हैं। आप पढ़ने के साथ-साथ लिखने का भी काम करेंगे तो आपको इस विषय पर जल्दी सफलता मिलेगी।


3. Listen Carefully

इंग्लिश पढ़ने और लिखने का साथ सुनना भी बहुत जरूरी है। इसलिए आप अपने यहाँ के घरेलू न्यूज चैनल पर इंग्लिश में समाचार सुन सकते हैं। घरेलू इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप उनकी बातों को आसानी से समझ पाएंगे, उनके उच्चारण को समझ पाएंगे।


वो किसी English Word या English sentences को कैसे बोल रहे हैं, उनके बोलने का तरीका क्या है, वो किस word को कहां और कैसे use कर रहे हैं? आप उनकी बातों को ध्यान से सुनिये।


4. Good Pronunciation

आप उनको सुनने के बाद खुद से बोलने का अभ्यास करते रहें। लेकिन बोलते समय word का pronunciation अच्छे से करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ेगा और सुनने वाले को भी आपकी बात अच्छी लगेगी। किसी word या sentences का सही उच्चारण करना आपको इंग्लिश की अच्छी knowledge होने का प्रमाण देता है।


अगर आप इन चारों टॉपिक्स को ध्यान से फॉलो करेंगे तो निश्चित ही आपको जल्दी सफलता मिलेगी। ऐसा करके आप कुछ ही दिनों में इंग्लिश बोलना, लिखना, सुनना और समझना सीख जाएंगे। इन basics को फॉलो करेंगे तो आपके आगे का इंग्लिश सीखने का रास्ता काफी आसान हो जाएगा। इसलिए इन सभी बातों को ध्यान से फॉलो करें।


ऊपर बताई गई महत्वपूर्ण जानकारी के बाद आइये अब जानते हैं कि Professional English सीखने के लिए क्या करें?


ये भी पढ़ें:- 500 Most Common Hindi English Sentences For Daily Use.


Best 7 Tips To Learn Professional English For Career & Jobs In Hindi


आइये दोस्तों अब आपको best 7 way to learn english for job interview in hindi बताते हैं, ताकि इंग्लिश आपके कैरियर में रुकावट न बनें।


1. एक बार अपना बेस तैयार करने के बाद रोज इस्तेमाल होने वाले इंग्लिश words के साथ professional business english words को भी याद रखना शुरू कर दें। जैसे आम बोलचाल में हम किसी रसीद को Reciepts कहा जाता है लेकिन Business में इसे Invoice कहा जाता है।


ऐसे बहुत सारे Words है, जिनका इस्तेमाल आम बोलचाल में अलग होता है और Business में अलग। इसलिए आपको जो भी नए words मिलें उसको कहीं पर लिख लें और उनको अच्छे से याद कर लें। अगर आप ऐसे Words के बारे में जान जाएंगे तो आपकी english और सब के तुलना में काफी professional लगेगी।


2. आप सभी जानते हैं कि हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग तरीके से english vocabulary का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आप जिस फील्ड में है उससे सम्बन्धित अपनी vocabulary तैयार कीजिये। ऐसे बहुत सारे words होते हैं, जिनका इस्तेमाल एक specific फील्ड में अधिक होता है। इसलिए आज से ही अपने फील्ड के सम्बन्धित words का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। आपकी english skills सबसे अच्छी लगेगी।


3. आप अगर सोचते हैं कि सिर्फ अकेले ही english सीख सकते हैं तो शायद आप गलत है, क्योंकि जब तक आप अपना हुनर किसी के सामने पेश नहीं करेंगे तब तक आपके टैलेंट का पता कैसे लग पायेगा? इसलिए अपने दोस्तों, फैमिली इत्यादि जो english बोलते हैं उनके साथ English बोलने का शुरुआत कर दें। इससे आपकी speaking english अच्छी होगी और आपकी कमियों के भी पता चलेगा।


अगर आपने अभी तक बोलना नहीं सीखा है तो उनकी बातों को ध्यान से सुनिये, उनकी बातों को समझिये और जो भी बात आपको समझने में दिक्कत होती है तो उनसे पूछने में बिल्कुल झिझक मत कीजिये। अगर आपके पास इंग्लिश बोलने वाले लोग है तो उनके साथ बातचीत कीजिये, उनकी बातों को ध्यान से सुनिये।


हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप सुनकर भी बहुत कुछ सीख सकते हैं और समझ सकते हैं। आपने बहुत बार देखा होगा कि कहीं कोई इंग्लिश में sentence बोल रहा होता है। उनमें से एक या दो word का meaning पता नहीं होता है लेकिन दूसरे words को सुनकर हम समझ जाते हैं कि आदमी क्या बोल रहा है?


ऐसे ही धीरे-धीरे सुनकर आपको वो words भी समझ में आने लगेंगे। इसलिए इंग्लिश बोलने वाले लोगों से भागने के बजाय सुनने की आदत डालें। फिर उनके साथ धीरे-धीरे इंग्लिश बोलने की शुरुआत कीजिये।


4. जॉब्स के लिए अच्छी English का ज्ञान न होना कहीं आपके कैरियर में रुकावट पैदा न करें इसके लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सामान्य questions को पहले ही तैयार कर लीजिए और उनको अच्छे से बोलने का अभ्यास कर लें।


Top 10 English Questions For Job Interview


अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा questions है जो इंटरव्यु में हमेशा पूछे जाते हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। चलिए हम आपको Interview में पूछे जाने वाले 10 जरूरी questions के बारे में बताते हैं जो बड़े से बड़े इंटरव्यु में पूछे जाते हैं।


● Tell me about yourself.
● Why are you interested in this job?
● What do you know about our company?
● What salary do you expect to earn?
● Where do you see yourself in next five years time?
● Why should we hire you?
● Explain your strengths.
● Describe your weaknesses.
● What experience have you had?
● Is there anything else you would like to discuss?


आप इन सारे questions के उत्तर को अच्छी तरह से इंग्लिश में तैयार कर लीजिए। आप आधा से ज्यादा इंटरव्यु ऐसे ही पास कर जाएंगे।


5. ऑफिस में अपने बॉस या साथी दोस्तों के साथ खुद का परिचय देते समय हमेशा तैयार रहें। इन जगहों पर परिचय देने के लिए बहुत लंबा भाषण देने की कोई जरूरत नहीं है। बस जितना भी बोले बिल्कुल perfect बोलें और intro देते समय बिल्कुल भी घबराये नहीं।


6. ऑफिस में आने वाले emails या messages को अच्छे तरीके से लिखने के लिए आप पहले से ही अभ्यास कर लें। हमेशा सही spellings लिखने की कोशिश करें। अगर कहीं कोई दिक्कत होती है तो ऐसे बहुत सारे apps है जिनसे आप मदद ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें एक ही गलती को बार-बार दोहराने की गलती न करें।


7.ऑफिस की मीटिंग में अपनी बात को रखने के लिए English का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। अगर आप english में अपनी बात कहेंगे तो अधिक लोग समझ पाएंगे और आपसे आसानी से जुड़ पायेंगे। इसलिए ऑफिस में कौन कैसे और क्या बोलता है उनकी बातों को सुनें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।


यकीन मानिए अगर आपने इस article में बताए गए नियमों का ध्यान से पालन करेंगे तो आपकी english इतनी अच्छी हो जाएगी कि आप सोच भी नहीं सकते हैं।


तो दोस्तों आपको how to learn professional english for career & job in hindi में बताई गई जानकारी कैसे लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा। साथ ही अगर आपके पास और भी दूसरा कोई सवाल है तो जरूर पूछियेगा।


ये भी पढ़ें:-● बच्चों के साथ रोज बोले जाने वाले 100 इंग्लिश वाक्य।

100 Daily Use English Sentences In Hindi.

दैनिक जीवन में रोज बोले जाने वाले 100 इंग्लिश वाक्य।


Previous Post Next Post