Mumbai Diaries 26/11 Web Series की जुबानी गुमनाम डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की अनसुनी कहानी
Mumbai Diaries 26/11 Review In Hindi |
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 26/11/2008 को भारत के आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमले के ऊपर बनने वाली Mumbai Diaries 26/11 web series full review in hindi के बारे में।
क्या आपको पता है कि mumbai diaries 26/11 web series में मुख्य किरदार की भूमिका में कौन है,इसके पीछे की सीक्रेट स्टोरी क्या है, ये कब रिलीज होगा? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, ऐसे सारे सवालों के जवाब जानने के लिए इस article को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
9 सितंबर 2021 को जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ तो सबके मन में बस ये जानने की इच्छा है कि आखिर mumbai dairies 26/11 वेब सीरीज के पीछे की कहानी क्या है? तो आइये यहाँ आपको इससे जुड़ी कुछ अनोखी जानकारी देने की कोशिश करते हैं।
Mumbai Diaries 26/11 Web Series Real Story In Hindi
लोगों की सबसे बहुप्रतीक्षित web series में से एक Mumbai Diaries 26/11 जल्द ही Amazon Prime पर देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि ये web series 2008 में मुंबई में ताज होटल पर हुए आतंकी हमले के ऊपर बनाया गया है।
इस web series में दिखाया जाएगा कि कैसे एक साधारण वर्कर से लेकर तमाम डॉक्टर्स, नर्स इत्यादि सबने अपने जान का मोह त्यागकर आतंकी हमले में लोगों की जान बचाई थी।
दोस्तों आपको बता दें कि इससे पहले भी मुंबई हमले पर बॉलीवुड की कई फिल्म, वेब सीरीज, वीडियो बनाया गया है और शायद आपने उनको देखा भी होगा। लेकिन इस web series को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि ये सबसे अलग होगी,इसमें हर एक सीन को बेहद बारीकी से फिल्माया गया है।
इसके बारे में ऐसा भी कहा जा रहा है कि इससे पहले मुंबई हमले पर इससे पहले जितनी भी फिल्में या वेब सीरीज बनाई गई है ये सबकी बाप साबित होगी। इसके बारे में ऐसा क्यों कहा जा रहा है चलिए इसके बारे में जानते हैं।
आपको बताते चलें कि ये Web Series उन तमाम मजदूर, डॉक्टर्स, नर्स इत्यादि को समर्पित है जिन्होंने इस आतंकी हमले में लोगों की जान बचाने में अपनी जान की बाजी लगा दी थी।
आपको पता होगा कि Mumbai Diaries 26/11 का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस टीजर और ट्रेलर में दिखाया गया था कि कैसे नर्स, डॉक्टर्स से लेकर सभी स्टाफ इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों का जान बचाया जा सके।
आप चाहे तो mumbai diaries 26/11 trailor का फर्स्ट लुक यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं।
Mumbai Diaries 26/11 Web Series Cast Name
आपको बता दें कि मोहित रैना इस वेब सीरीज में अहम रोल अदा कर रहे हैं। Mumbai Diaries 26/11 को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है और Emmay Entertainment ने प्रोड्यूस किया है।
आपको बता दें कि Mumbai Diaries में मोहित रैना के अलावा और भी कई नामी कलाकारों को शामिल किया गया है। जिनमें टीना देसाई और कोंकणा सेन जैसे दिग्गजों का भी नाम शामिल है।
इस Web Series के माध्यम से इस घटना में हुए उन तमाम कहानियों के बारे में बताया जाएगा, जिसके बारे में आज तक कोई नहीं जानता है।
इसके डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने इस शो के थीम पर बात करते हुए कहा था कि इससे पहले मुम्बई हमले पर जितने भी मूवी या वेब सीरीज बनी है, उन सभी में बस एक ही बात दर्शाया जाता है कि इस हमले के समय हमलोग कहा थे और क्या कर रहे थे? लेकिन किसी ने भी उन डॉक्टर्स और नर्स के संघर्ष को नहीं दिखाया है जिन्होंने हमले के वक्त झेला था।
जबकि इस वेब सीरीज के द्वारा हम उन तमाम डॉक्टर्स, नर्स और उन तमाम स्टाफ के संघर्ष को देखने को मिलेगी जिससे हम सभी अनजान थे।
अमेज़न प्राइम के अपर्णा पुरोहित ने कहा है कि मुंबई हमले के उस दर्दनाक हादसे को शायद ही कोई भूल सकता है। इसलिए ये वेब सीरीज उन तमाम स्टाफ और डॉक्टर्स को समर्पित है जिन्होंने अपने जान की परवाह किये बगैर दूसरों की जान बचाने में लगे थे।
ये भी पढ़ें:- भारत के टॉप 7 सीरियल और उनके स्टार्स के असली नाम।
अपर्णा पुरोहित ने इसके बारे में यहाँ तक कहा है कि mumbai diaries उन तमाम स्टाफ और डॉक्टर्स के असली कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने में ये वेब सीरीज बखूबी अपना काम किया है।
Mumbai Diaries 26/11 के एक्टर मोहित रैना ने मुंबई हमले पर 10वीं वर्षगाँठ पर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगवान उन सभी को शांति दें जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई थी।
आपको बताते चलें कि Mumbai Diaries का टीजर बहुत पहले ही रिलीज किया जा चुका था लेकिन कुछ विवादों के कारण इसके रिलीज डेट को बढ़ाया गया और आखिरकार 9 सितंबर को ये वेब सीरीज amazon prime पर दर्शकों के लिए उपलब्ध हो गयी है। आप चाहे तो वहाँ जाकर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में मोहित रैना के शानदार अभिनय के लिए लोगों के द्वारा काफी सराहा भी जा चुका है।
ये वेब सीरीज मुम्बई हमले पर पहली बार डॉक्टर्स और नर्स के सम्मान में बनाया गया है क्योंकि इस घटना पर इससे पहले जितनी भी फिल्में या वेब सीरीज बनी है उनमें इनके योगदान को लेकर कभी किसी ने बात नहीं की है।
इसलिए Mumbai Diaries 26/11 Web Series को देखना और भी दिलचस्प हो जाता है। इसलिए इस घटना में मारे गए मेडिकल स्टाफ के सम्मान में एक बार ये वेब सीरीज देखी ही जा सकती है।
ये Web Series लोगों के दिलों पर अपना कितना छाप छोड़ती है ये तो आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा। लेकिन इसके कांसेप्ट और कहानी को देखते हुए कहा जा सकता है कि Mumabi Diaries लोगों को काफी पंसद आएगी।
Mumbai Diaries 26/11 Web Series Final Release Date
दोस्तों Mumbai Diaries 26/11 का final release date मार्च में होने वाला था। लेकिन किसी कारणवश इसका डेट आगे बढ़ाकर अप्रैल के अंत तक कर दिया गया था।
Mumbai Diaries 26/11 के इतना लेट से रिलीज नहीं होने का सबसे बड़ा कारण ये था कि जनवरी में तांडव और मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर हुए विवाद के चलते Amazon Prime को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।
इसलिए उसके बाद से Amazon Prime ने किसी भी वेब सीरीज को रिलीज करने से पहले काफी जांच पड़ताल करता है। Mumbai Diaries में भी कुछ विवादित सिन को हटाकर इसे 9 सितंबर 2021 को amazon prime पर रिलीज कर दिया गया है।
Mumbai Diaries 26/11 Web Series Trailor
दोस्तों अगर आप इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज के ट्रेलर को अभी तक नहीं देखा है तो नीचे क्लिक करके जरूर देखें। इस छोटे से ट्रेलर देखकर ही आपको इसके पुर्र कहानी का अंदाजा लग जायेगा।
Mumbai Diaries 26/11 Web Series |
दोस्तों Mumbai Diaries 26/11 Web Series Review In Hindi कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही अगर आपको ये Web Series Review In Hindi अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।
● ईशा मालवीय (एक्ट्रेस) की जीवनी।