SEO Expert Kaise Bane In 2021 | SEO की हर जानकारी जानें

SEO Expert कैसे बनें इन हिंदी | How To Become SEO Expert In 2021 Hindi

SEO Expert kaise bane in hindi, how to become seo expert in hindi
SEO Expert Kaise Bane

आज के समय में वहीं बिजनेस के सफल होने की गारंटी दी जाती है जो ऑनलाइन उपलब्ध हो। इसका सबसे बड़ा उदाहरण कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में हुए नुकसान आपने खुद ही देख लिया है। ये बात उतना ही सच है क्योंकि कोई भी ऑनलाइन बिजनेस डिजिटल मार्केटिंग के सहायता के बिना संभव नहीं है।


इस ऑनलाइन बिजनेस को सही तरीके से चलाने और ज्यादा मुनाफा कमाने का सबसे बड़ा स्त्रोत SEO होता है। चाहे आपका यूट्यूब चैनल हो या आपका ब्लॉग वेबसाइट। इन सबको रैंकिंग में पहले नम्बर पर लाने के लिए हो या किसी डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी में SEO से सम्बंधित कोई जॉब हो सभी के लिए SEO Expert का होना बहुत जरूरी है।


पर आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि seo एक्सपर्ट होना आसान नहीं है। लेकिन अगर आप सच में seo expert बनना चाहते हैं तो आपको ये article पूरा जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि आप SEO Expert कैसे बनें और आपको seo expert बनने के लिए क्या करना होगा?


SEO क्या होता है और कैसे काम करता है? Importance Of SEO In Hindi


SEO Expert कैसे बनें जानने से पहले ये जानना सबसे जरूरी है कि seo क्या होता है? तो आइए सबसे पहले SEO के बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।


Search Engine Optimization (SEO) बहुत से ऐसे टूल्स और आपके प्रयास का ऐसा मिश्रण है जो आपके वेबसाइट या चैनल को search engine में पहले स्थान पर लाने में सबसे ज्यादा मदद करता है। जिससे आपके वेबसाइट या चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने में मदद करता है।


जब आपके साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है तो आपका बिजनेस बहुत तेजी से आगे बढ़ता है और आप अधिक मुनाफा कमा पाते हैं। अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि ऑनलाइन बिजनेस के लिए SEO का क्या महत्व है?


    Search Engine क्या होता है? What Is Search Engine In Hindi


    अभी आपके दिमाग मे चल रहा होगा कि अब ये Search Engine क्या होता है? तो आपको बता दें कि Search Engine उस Website को कहते हैं जिसके माध्यम से यूजर्स किसी इंटरनेट पर मौजूद कंटेंट को सर्च करते हैं और उसके बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

    जैसे:- Google, Bing, Yahoo और Yandex.


    SEO Expert बनकर आप अपने वेबसाइट या चैनल की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं लेकिन आपको पहले ये तय करना होगा कि आप SEO Expert बनना चाहते हैं या SEO Professional. क्योंकि इन दोनों में खास अंतर होता है।


    SEO Expert का काम होता है कि उसको पता है कि SEO कैसे काम करता है और SEO की सहायता से किसी वेबसाइट या चैनल को सर्च इंजन में कैसे पहले नम्बर पर लाना है? जबकि SEO Professional का काम ये है कि seo expert का काम प्रोफेशन की तरह करता है। जिसमें seo consulting, seo services और projects पर क्लाइंट से डील करना शामिल होता है।


    अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि एक SEO Expert और SEO Professional में क्या अंतर होता है? इतना सब जानने के बाद क्या आपको पता है कि सर्च इंजन कैसे काम करता है? अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।


    Search Engine कैसे काम करता है?


    SEO पूरी तरह से सर्च इंजन पर ही निर्भर रहता है। इसलिए आपको ये बात जानना बहुत जरूरी है कि Search Engine कैसे काम करता है? इस बात को चलिए बिल्कुल आसान भाषा में समझाते हैं।


    क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा लाइब्रेरी गूगल सर्च इंजन का है? जिसने दुनिया भर के लाखों वेब पेज को व्यवस्थित ढंग से रखा है। फिर जब आपको किसी चीज के जानकारी की जरूरत पड़ती है तो आप गूगल पर अपने queries लिख कर सर्च करते हैं।


    फिर गूगल आपके सर्च से सम्बंधित सबसे अच्छी जानकारी को अपने पास व्यवस्थित डेटा में से निकालकर आपके सामने प्रस्तुत कर देता है। ये पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है। इसलिए इस काम को पूरा होने में तीन प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है।

    1. Crawling
    2. Indexing
    3. Ranking


    Crawling सर्च इंजन के उस प्रोसेस को कहते हैं जिसके माध्यम से सर्च इंजन के web crawler जिन्हें bots या spider कहा जाता है वे कंटेंट को खोजने का काम करते हैं। फिर Indexing में अलग-अलग कंटेंट को एक साथ जोड़कर organize किया जाता है और फिर बहुत ही कम समय में यूजर के सर्च रिजल्ट में डेटा show कर दिया जाता है। इस process को पूरा होने में सर्च इंजन को काफी कम समय लगता है।


    एक SEO Expert के रूप में आपको अपनी साइट को इस तरह से optimize करना होता है जिसके मदद से सर्च इंजन उसको आसानी से read कर सके या फिर समझ सके। सर्च इंजन जितना जल्दी आपके कंटेंट को read करेगा और उसको आपकी information अच्छी लगेगी वो आपकी रैंकिंग उतनी ही आगे रखेगा।


    उम्मीद है कि आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि सर्च इंजन कैसे काम करता है? लेकिन अब आपके लिए keyword research को भी समझना बेहद जरूरी है।


    Keyword Research क्या होता है?


    SEO में कीवर्ड रिसर्च का बहुत बड़ा रोल होता है। कीवर्ड रिसर्च से आपको इस बात की जानकारी मिलती है कि जो आपको बताता है कि लोग एक्चुअल में क्या सर्च कर रहे हैं, कितने लोग किसी बात को सर्च कर रहे हैं और उनको ये जानकारी किस फॉरमेट में चाहिए?


    ये भी पढ़ें:-● डॉक्टर कैसे बनें?

    महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कैसे बनें?


    सही Keyword Research करके आप अपने targeted market को आसानी से समझ सकते हैं। इसके मदद से आप ये भी पता लगा सकते हैं कि यूजर्स आपके कंटेंट को किस तरह से सर्च कर रहे हैं?


    इन सारी जानकारी के मदद से आप अपने वेबसाइट को यूज़र्स तक आसानी से पहुँचा सकते हैं। Keyword Research की मदद से आप अपने साइट को पहले रैंकिंग पर ला सकते हैं और उस पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं। इस तरह आप keyword research का महत्व समझ गए होंगे।


    आप keyword research करने के लिए किसी keyword research tool का उपयोग कर सकते हैं। इन सबके साथ-साथ आपको अपनी observation बढ़ाने पर भी जोर देना होगा, ताकि आप किसी information को अच्छे कीवर्ड की मदद से उसको प्रभावी ढंग से पेश कर पाए।


    Link Building क्या होता है? Benefits Of Link Building In Hindi


    Keyword Research के बाद link building के बारे में भी एक SEO Expert को अच्छी जानकारी होना चाहिए जो कि SEO में काफी अहम रोल अदा करता है। क्योंकि गूगल सर्च इंजन के अनुसार अच्छे कंटेंट के अलावा links building भी seo में अहम भूमिका निभाता है।


    हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि किसी साइट के पास जितना अधिक क्वालिटी लिंक होता है उसको उतना ही अधिक भरोसेमंद साइट माना जाता है। जैसे विकिपीडिया को ही ले लीजिए जिस पर अनेकों साइट का link होता है। ये link इंडीकेट करता है कि विकिपीडिया उन सभी साइट में भरोसेमंद है।


    Link Building आपके साइट के अथॉरिटी को बढ़ाती है और आपको उस चीज में expert बनाती है। इसलिए एक SEO Expert के रूप में link buliding में भी काफी एक्सपर्ट बनना होगा। ताकि आप जिस भी वेबसाइट का SEO करें उसको भरोसेमंद बना सकें।


    इतना जान लेने के बाद आप सोच रहे होंगे कि कीवर्ड रिसर्च और लिंक बना लेने से SEO Expert बन गए तो जरा ठहरिये क्योंकि SEO का काम इससे कहीं ज्यादा है और इसका उद्देश्य वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाना ही नहीं होता है बल्कि उस ऑर्गेनिक ट्रैफिक को visitors और कस्टमर में बदलना भी होता है। इसलिए seo एक्सपर्ट बनने के लिए आपको और भी चीजों की जानकारी होनी चाहिए।


    SEO करने के कितने तरीके होते हैं? How Many Types Of SEO In Hindi

    How many types of seo in hindi, seo karne ka sahi tarika kya hai
    How many types of seo in hindi

    SEO करने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आपको तीन मुख्य तरीके जरूर जानना चाहिए।


    1. Technical SEO: इसके मदद से आप अपने वेबसाइट के technical चीजों को improve कर सकते हैं। ताकि सर्च इंजन पर आपके वेबसाइट की रैंकिंग बेहतर हो सके। इसके लिए technical seo में मुख्य रूप से वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाना, SSL का use करना, वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना, XML Sitemap क्रिएट करना और वेबसाइट पर crawl errors को सही करना जैसे बहुत सारे काम करना होता है।


    2. On Page SEO: इस SEO में वेबसाइट के किसी विशेष वेब पेज को Optimize करना होता है, ताकि साइट अच्छी रैंकिंग पर पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त किया जा सके।


    आपको बता दें कि इस SEO में पेज के कंटेंट और HTML कोड दोनों पर काम करना पड़ता है। जैसे- क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करना, हेडलाइन्स को सही तरीके से लिखना, Images को सही तरीके से optimize करना और HTML टैग्स का सही तरीके से use करना होता है।


    3. Off Page SEO: किसी वेबसाइट की रैंकिंग में टेक्निकल seo और on page seo के मदद से आप organic traffic बढ़ा सकते हैं लेकिन off page seo के मदद से आप किसी दूसरी साइट से अपने साइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं।


    Off Page SEO में बैकलिंक बनाने से लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने साइट पर ट्रैफिक लाने जैसे काम होता है।


    Youtube Search कैसे काम करता है? Youtube SEO Kaise Kare


    अगर यूट्यूब सर्च की बात करें तो ये भी गूगल सर्च की तरह ही काम करता है। यूट्यूब सर्च में ऐसे वीडियो रैंक करते हैं जिन्हें लोग अधिक पसंद करते हैं, जो सबसे ज्यादा देखा जाता है, जिसका Watch Time अधिक होता है।


    आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुँचे इसके लिए youtube seo करना जरूरी होता है। इस seo में मुख्यतः title, description, tags, thumbnail इत्यादि ऐसे बहुत सारे महत्वपूर्ण फैक्टर्स होते हैं जो आपके चैनल और वीडियो को रैंकिंग में सबसे अहम रोल अदा करते हैं।


    इसके लिए आपको इन सभी चीजों को अच्छे तरीके से अपने वीडियो और चैनल पर उसे करना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप एक youtube seo एक्सपर्ट बन सकते हैं।


    ये भी पढ़ें:- MIT USA में आसानी से एडमिशन कैसे लें?


    SEO के बारे में अब अधिकांश चीजें जान चुके हैं लेकिन आगे जो आपको बताने वाले हैं वो आपके एक्सपर्ट के रूप में एक अलग जान डाल देता है।


    SEM (Search Engine Marketing) क्या होता है और ये कैसे काम करता है?


    SEO के बाद आपको SEM (Search Engine Marketing) का भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आपको बता दें कि SEO के बदौलत प्राप्त ट्रैफिक फ्री होता है तो वहीं SEM से ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं।


    इसको ऐसे समझ लीजिए कि ये किसी बिजनेस की मार्केटिंग का ऐसा तरीका है जिसमें Paid Advertisement का मदद लिया जाता है। ये advertisement सर्च इंजन के SERP ( Search Engine Result Pages) पर दिखाई देते हैं।


    इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें advertiser को target audience मिलते हैं जो उनके प्रोडक्ट को खरीद सकें। इस तरह से ऑनलाइन मार्केटिंग करना थोड़ा आसान रहता है।


    SEM के जरिये आप दुनिया के दो सबसे मुख्य सर्च इंजन Google और Bing पर paid ads चलाकर ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं।


    SEO Expert बनने के लिए जरूरी बातें | SEO Expert Tips In Hindi


    SEO Expert Course का महत्व

    एक SEO Expert बनने के लिए आपको एक ऐसे कोर्स की जरूरत पड़ सकती है जो seo से सम्बंधित गहरी जानकारी दे सके। ताकि आप कम समय में एक seo expert बन सके और अपने वेबसाइट या चैनल को तेजी से रैंकिंग में आगे ला सके।


    वैसे आप अपने अनुसार कोई भी कोर्स जॉइन कर सकते हैं लेकिन आपको बताते चलें कि Google Digital Garage पर आपको डिजिटल मार्केटिंग का बेसिक्स जानकारी आसानी से मिल जाएगा। आप चाहे तो गूगल के seo guide से भी काफी कुछ सीख सकते हैं।


    आपको ऑनलाइन free और paid दोनों तरह के बहुत सारे कोर्स मिल जाएंगे। आप अपने मनपसंद के कोई भी कोर्स चुन सकते हैं। आपके लिए कोर्स करना उतना जरूरी नहीं है लेकिन कोर्स करने का फायदा ये रहता है कि कम समय में सही तरीके से शुरू से लेकर अंत तक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।


    खुद से प्रैक्टिस करें


    आप चाहे कोई भी कोर्स कर लें, कहीं भी ट्रेनिंग ले लें। लेकिन खुद से प्रैक्टिस करने के लिए आपको एक वेबसाइट या चैनल जरूर बनाना चाहिए क्योंकि जब तक आप किसी काम को प्रैक्टिकल नहीं करते हैं तब तक आप सही ढंग से अपने काम पर खरा नहीं उतर सकते हैं।


    SEO में होने वाले बदलाव के बारे में हमेशा अपडेट रहें 


    आज की ऑनलाइन दुनिया में सबकुछ इतना तेजी से बदल रहा है कि आप कहीं पर भी एक जगह नहीं रुक सकते हैं। इसलिए समय के साथ अपने वेबसाइट या चैनल पर भी बदलाव करते रहे। एक SEO Expert के तौर पर आपको हर समय अपडेट रहना पड़ेगा, क्योंकि हर सर्च इंजन अपने नियम में लगातार बदलाव करते रहते हैं।


    आपके जानकारी के लिए बता दें कि google हर साल लगभग 200 से भी अधिक बार अपने अल्गोरिथम में बदलाव करता है। ऐसे में अपने बिजनेस को टॉप पर बनाये रखने के लिए आपको भी हमेशा अपडेट रहना होगा।


    ये बदलाव इसलिए जरूरी होता है ताकि users को और बेहतर एक्सपीरियंस का अनुभव हो। इसलिए आपको हर समय हुए बदलाव के बारे में जरूर पता होना चाहिए और उसके अनुसार अपने वेबसाइट या चैनल पर बदलाव करते रहना चाहिए।


    सही SEO Tools का इस्तेमाल करना


    SEO Expert बनने के लिए आपको सही seo tools के बारे में भी जरूर पता होना चाहिए। 

    जैसे:● Google Keyword Planner

    ● Google Analytics

    ● Google Search Console

    ● Semrush

    ● Ahrefs 


    इन टूल्स की मदद से आप अपने वेबसाइट या चैनल पर seo से जुड़ी जरूरी बदलाव कर सकते हैं और साथ ही errors को भी पहचान कर उसे दूर कर सकते हैं।


    इसलिए अगर आप SEO Expert बनकर इसे अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं तो आपको अपने स्किल्स को हमेशा बढ़ाते रहना होगा।


    SEO Expert बनने के फायदे | SEO Expert Jobs


    इस तरह अगर आप इन सभी बातों को फॉलो करेंगे तो आपको एक अच्छा SEO Expert बनने से कोई नहीं रोक सकता है। SEO Expert बनने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको किसी के अधीन काम करने की जरूरत नहीं होता है।


    अगर आप किसी कम्पनी में जॉब नहीं करना चाहते हैं तो खुद का वेबसाइट या चैनल बनाकर घर बैठे पैसे अच्छा कमा सकते हैं। इसलिए बदलती दुनिया में ये काम एक अच्छा भविष्य दे सकता है।


    Seo Expert Salary In India 2021 Hindi


    दोस्तों अगर आप एक अच्छे seo expert है तो आप चाहें तो घर बैठे बिना किसी के दबाव में रहे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी Digital Marketing कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो एक Seo Expert की सैलरी 6 लाख से 8.5 लाख तक हो सकती है।


    ये सैलरी आपके अनुभव और टैलेंट बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती ही जाती है। इसलिए आज के समय में एक SEO Expert बनना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।


    दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि SEO Expert कैसे बनें से सम्बंधित हर एक जानकारी को आप अच्छी तरीके से समझ गए होंगे। फिर अगर आपके पास इससे सम्बन्धित कोई और सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।


    साथ ही अगर आपको seo एक्सपर्ट कैसे बनें से सम्बंधित ये article अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।


    ये भी पढ़ें:-● जियोलॉजिस्ट (भू-वैज्ञानिक) कैसे बनें?

    जीवन में सही करियर का चुनाव कैसे करें?


    Previous Post Next Post