PM Vidyalakshmi SBI Education Loan Scheme Kya Hai (प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन कैसे लें?
PM Vidyalakshmi Education Loan Scheme |
दोस्तों आज के समय में अच्छी Education का कितना महत्व हो गया है ये हम सभी जानते हैं। जाहिर सी बात है कि हर कोई उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है। शायद आप भी चाहते होंगे कि पढ़-लिखकर एक अच्छा आदमी बनें।
लेकिन सभी को बस एक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और शायद आपको भी करना पड़ा होगा- पैसों की समस्या। कई स्टूडेंट्स के सपने तो केवल इन पैसों की वजह से ही अधूरे राह जाते हैं। कितने स्टूडेंट्स पैसों की कमी के वजह से पढ़ाई से नहीं कर पाते हैं और उनका सपना केवल सपना बनकर रह जाता है।
क्या आपको भी पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है? क्या आपको भी लगता है कि पैसों की कमी के वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाएंगे।
अगर आप इन बातों को लेकर परेशान हैं तो बस आपकी परेशानी कुछ मिनटों में दूर होने वाली है क्योंकि आज आप जानने वाले हैं कि 2021 में घर बैठे मोबाइल से Vidyalakshmi Education Loan कैसे लें?
तो आइये बिना देर किया प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी पोर्टल एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।
Education Loan का लाभ क्या होता है?
आइये सबसे पहले जान लेते हैं कि education loan क्या होता है? दोस्तों education loan एक तरह का वैसा लोन होता है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जरूरतमंद स्टूडेंट्स को सहायता राशि के रूप में प्रदान की जाती है।
इस लोन की सबसे खास बात यह होती है कि स्टूडेंट्स बिना किसी गारंटर और सिक्योरिटी के 4 लाख तक लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि जरूरत पड़ने पर आप 4 लाख से अधिक का लोन नहीं ले सकते हैं।
लेकिन 4 लाख से 6.5 लाख तक का लोन लेने पर आपको एक गारंटर की जरूरत पड़ेगी और 6 लाख 50 हजार से अधिक के एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको गारंटर और सिक्योरिटी दोनों देना पड़ेगा।
इस लोन की दूसरी सबसे खास बात यह है कि लिए गए लोन पर आप जितना भी ब्याज देते हैं उस पर आपको Income Tax Act 1961 के 80E के तहत काफी छूट प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा (Education) लोन Portal की विशेषतायें
वैसे तो दोस्तों आप किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते हैं। लेकिन आज आप vidyalakshmi portal से एक ऐसा तरीका जानने वाले हैं जिसके मदद से आप बिना किसी बैंक के चक्कर लगाए घर बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से application form भरकर एजुकेशन लोन के लिए apply कर सकते हैं।
इस application फॉर्म की खास बात ये होगी कि एक बार मे सारे बैंकों में अप्लाई हो जाता है। बाद में जिस किसी बैंक से आपका लोन approve होता है उस बैंक से आगे का प्रोसेस पूरा करके लोन ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको किसी प्रकार का शिकायत है तो भी यहीं से अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
तो आइए विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन कैसे मिलता है और इसका पूरा प्रोसेस क्या होता है इसकी पूरी जानकारी एक-एक करके प्राप्त करते हैं।
Vidyalakshmi Portal Education Loan Application Form - एजुकेशन लोन कैसे लें?
दोस्तों सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउज़र पर https://vidyalakshmi.co.in/ टाइप कीजिये। इस वेबसाइट के माध्यम से आप 3 स्टेप्स में एजुकेशन लोन ले सकते हैं। इस पोर्टल पर कुल 37 बैंक रजिस्टर्ड है और यहाँ पर 126 लोन स्कीम्स उपलब्ध है।
इसके द्वारा लोन लेने से पहले आपको इस पोर्टल पर एक account क्रिएट करना होगा।
Vidyalakshmi Education Loan के लिए कैसे Apply करें?
1. एकाउंट बनाने के लिए आपको ऊपर दिए गए Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
2. इसके बाद यहाँ दिए गए सारे details को अच्छे तरीके से भरकर अपना password बनाइये और कैप्चा को भरकर submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
3. इतना करने के बाद आपके email id पर कन्फर्मेशन ईमेल आएगा जो 24 घन्टे के लिए ही वैध होगा। इस ईमेल में आपको एक लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करके आप अपने account को activate करें। इतना करते ही आपका एकाउंट vidyalakshmi portal पर successfully register हो गया है।
4. फिर आपको Register वाले ऑप्शन के बगल में login का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने student login का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करके अपना email id और password डालकर लॉगिन हो जाना है।
5. लॉगिन होने के बाद आपको loan application form का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको लोन से सम्बंधित कुछ instructions दिए गए हैं आप चाहें तो पढें या फिर आगे basic information या next पर क्लिक करें।
6. यहाँ आपसे कुछ सवालों के जवाब पूछे जाएंगे। जैसे- कुछ आप इंडिया में निवास करते हैं, क्या आपकी parantel income 4.5 लाख/ईयर से अधिक है या कम, क्या आपने किसी भी technical या professional कोर्स में एडमिशन लिया है? इस तरह के सवालों का जवाब आप अपने अनुसार yes या no के ऑप्शन पर क्लिक करके दें।
इतना करने के बाद आपको नीचे save का option मिलेगा यहाँ क्लिक करके आप अपना details save कर दें।
ये भी पढ़ें:-● Best Health Insurance Plans In India.
● SBI से घर बैठे 20 लाख तक का personal loan कैसे लें?
7. इसके बाद next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके सामने Personal Information का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको और आपके parents/husband का पूरा details भरना है। बायें तरफ students के कॉलम के नीचे अपना डिटेल्स और parents/husband के नीचे अपने parents या husband का डिटेल्स भरना है।
यहाँ पर आपके पेरेंट्स का डिटेल्स इसलिए माँगा जाता है क्योंकि education loan पेरेंट्स के साथ जुड़ा हुआ रहता है। इसलिए personal details सारी जानकारी अच्छी तरीके से भरें। फिर save के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना डिटेल्स save कर दें।
फिर next के option पर क्लिक कर दें। जहाँ पर आपके सामने present bank details का ऑप्शन आएगा।
8. यहाँ पर फिर से आपका और आपके parents का बैंक डिटेल्स भरने को कहा जायेगा। बैंक डिटेल्स में खाता संख्या, ifsc code, ब्रांच नाम इत्यादि का डिटेल्स अच्छे से भर दें। अगर आपने पहले से कोई लोन के रखा है तो उसका डिटेल्स भी नीचे दिए गए ऑप्शन में भर दें। इतना करने के बाद save के option पर क्लिक कर दें।
9. इतना करने के बाद next के option पर क्लिक कर दें। जहाँ पर आपको अपने Course details के बारे में पूछा जाएगा। जैसे- आपका कोर्स कितने दिन का है, इंस्टिट्यूट का नाम क्या है, आपके country का नाम, अपना राज्य, आपका कोर्स कब से शुरू होगा और कब खत्म होगा इत्यादि भरकर save कर दें।
Note: यहाँ पर country का नाम इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि आप दूसरे देश में भी पढ़ाई कर रहे हैं तब भी आप eduaction loan ले सकते हैं।
10. इसके बाद next के option पर क्लिक करें। यहां पर आपको cost of finance details का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर आपका कोर्स जितने साल का है उतने साल का डिटेल्स भरना होगा। जैसे अगर आपका कोर्स 3 साल का है तो आपको 3 साल का ही डिटेल्स भरना होगा।
इन डिटेल्स में आपको फस्ट ईयर, सेकंड ईयर, थर्ड ईयर इत्यादि का फीस भरना होगा। इसके बाद एग्जाम फीस, बुक स्टेशनरी, कंप्यूटर, होस्टल खर्च, यात्रा पर आने वाला खर्च इत्यादि भर देना है।
जैसे ही आप अपना पूरा खर्च डालेंगे आपके सामने बगल में पूरा खर्च दिखाई देगा। जिसके बाद आपको फर्स्ट, सेकंड इत्यादि ईयर में कितना स्कॉलरशिप मिलेगा उसका डिटेल्स भर देना है। इतना करने के बाद आपके सामने आ जायेगा कि आपको कितना लोन चाहिए।
11. इतना करने के बाद निचे repayments details देना होगा। मतलब की आप लोन के पैसे को कैसे जमा करेंगे। जैसे कि आप हर महीने कितना पैसा जमा करना चाहते हैं और कितने इंस्टॉलमेंट में जमा करना चाहते हैं। इन सभी का डिटेल्स भर दें। इतना करने के बाद save कर दें।
12. इतना करने के बाद next के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको Upload Documents का ऑप्शन आएगा। जहाँ आपको अपना डाक्यूमेंट्स का डिटेल्स देना होगा।
Documents डिटेल्स में आपको अपना mark sheet अपलोड करना होगा। Mark sheet अपलोड करना अनिवार्य होगा। अन्य डाक्यूमेंट्स में एडमिशन प्रूफ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का दस्तावेज इत्यादि भी जमा कर सकते हैं। लेकिन ये सब अनिवार्य नहीं होता है।
13. Documents Upload करने के लिए आप choose file पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं। डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद terms को √ करने के बाद next पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके सामने एक pop up आएगा। जहां पर आप अपनी application का preview देख सकते हैं। इसके बाद next पर क्लिक कर दें।
जिसके बाद एक और pop up खुलकर आएगा। जहाँ पर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप लोन स्कीम सर्च करना चाहते हैं और और अप्लाई करना चाहते हैं तो आप yes पर क्लिक कर दीजिए।
14. जिसके बाद Search & Apply For Loan Scheme पर क्लिक करना है। जहाँ पर आपको अपना location,कोर्स और आप कितना लोन चाहते हैं उसे choose कर लें।
15. इतना करने के बाद search पर क्लिक कर दें। आपके application के हिसाब से जितना भी बैंक आपको loan दे सकते हैं उन सभी बैंकों का नाम आपके सामने आ जायेगा। आप किस बैंक से लोन लेना चाहते हैं। उस बैंक के नाम के सामने apply पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको अपना ब्रांच का नाम choose करना होगा। आप चाहे तो city और ifsc कोड भी डाल सकते हैं। फिर search पर क्लिक करें।
जिसके बाद आपके आसपास मौजूद सारे बैंको के नाम का लिस्ट दिखने लगेगा। जिस ब्रांच से आपको लोन लेना है उस पर क्लिक करें। आप चाहें तो एक से भी अधिक बैंक में लोन के अप्लाई कर सकते हैं। आपके लोन जहाँ से भी approve होगा उस बैंक से लोन ले सकते हैं।
तो दोस्तों आपने देखा कि कैसे सिर्फ एक application के मदद से एक से अधिक बैंकों में हमने घर बैठे ऑनलाइन eduaction loan के लिए apply कर दिया। आपको इसके मदद से किसी भी अलग-अलग बैंक में कहकर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप इस apppication को अप्लाई करने के बाद यहाँ से इसका status भी application status कर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
इतना करने के बाद बैंक कितना amount एजुकेशन लोन के लिए approve किया है उसका status भी यहीं से चेक कर सकते हैं।
एक बार लोन approve होने के बाद अन्य सारी औपचारिकताओं के लिए बैंक जाना होगा। जहां बैंक आपको बता देगा कि आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स देना होगा। लेकिन एक बार लोन के लिए approval लेने के बाद इन सबमें कोई दिक्कत नहीं होता है।
Vidyalkashmi Education Loan Interest Rate 2021 कितना है?
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अन्य सभी लोन की तुलना में विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन का ब्याज दर काफी कम होता है। अगर आप 4 लाख तक एजुकेशन लेते हैं तो इस पर ब्याज दर 8.40% से शुरू होता है जो कि काफी कम है। यह लोन 15 साल तक के लिए बिना किसी गारंटर और सिक्योरिटी के उपलब्ध है।
Note: ब्याज दर हमेशा बदलते रहता है। इसलिए लॉगिन होने के बाद अपना इंटरेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन लेने की शर्तें/ योग्यता
वैसे स्टूडेंट्स जो vidyalakshmi portal के माध्यम से अपना sign up प्रोसेस successfully पूरा कर चुके हैं। अर्थात जो स्टूडेंट्स vidyalakshmi portal के द्वारा अपना registration कम्पलीट कर चुके हैं। उनको ही विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन का लाभ मिल सकता है।
इसलिए अगर आप विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले https://vidyalakshmi.co.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा जरूर कीजिये।
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको Vidyalakshmi Education Loan कैसे ले से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी।
फिर भी अगर आप विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन के बारे में कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। साथ ही अगर आपको हमारा ये article अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।
ये भी पढ़ें:-● सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाली RBL Bank में खाता कैसे खोलें?
● Bajaj Finance से बिना किसी गारंटर के 20 लाख का पर्सनल लोन कैसे ले?