Star Health Insurance Policy Details In Hindi | स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में पूरी जानकारी
आज के समय में पूरी दुनिया में अधिकांश लोग किसी न किसी बीमारी से जरूर पीड़ित है। ऐसे में अगर कोई बड़ी बीमारी किसी को हो जाये तो सबसे ज्यादा पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है।
कई बार तो हमें पैसों की कमी की वजह से मौत का भी सामना करना पड़ता है और पलभर में हम अपनों को खो देते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक एक ऐसा स्कीम लेकर आये हैं जिसके मदद से आपको किसी भी बीमारी के इलाज के लिए कोई परेशानी का सामना नहीं करना होगा।
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?
इस हेल्थ इंश्योरेंस में आपको पूरे परिवार को बीमा योजना का लाभ मिलेगा। ये योजना लोगों के द्वारा हेल्थ केयर सेक्टर में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला Star Health Insurance Policy है।
Star Health Insurance के तहत आज लाखों भारतीय अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाकर अपना और अपने परिवार को किसी अनचाही घटना से सुरक्षा प्रदान किये हुए हैं। इसलिए अगर आपने अभी तक कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लिया है तो Star Health Insurance आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
ये इंश्योरेंस क्यों सबसे बेस्ट है इसकी पूरी जानकारी Star Health Insurance Policy Details In Hindi के माध्यम से पूरी विस्तार से जानते हैं।
Star Health Insurance Benefits In Hindi | स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ही क्यों लेना चाहिए?
आगे की जानकारी शुरू करने से आइये हम सबसे पहले Star Health Insurance के लाभ के बारे में जान लेते हैं।
1. ये भारत की पहली ऐसी इंश्योरेंस कंपनी है जो केवल हेल्थ इंश्योरेंस की सेवा प्रदान करती है। जबकि अन्य कम्पनियां जनरल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस सारी सेवाएं प्रदान करती है और ऐसी कम्पनियां केवल अपनी मुनाफा देखती है न कि लोगों की भलाई। इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस में Star Health Insurance आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है।
2. इस कम्पनी के केवल हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करने की वजह से लोगों का कोई समस्याओं का निदान तुरन्त करती है।
3. इस कम्पनी का कोई भी थर्ड पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
4. ये कम्पनी खुद ही क्लेम सेटलमेंट करती है, जिससे जनता को insurance का लाभ लेने में कोई दिक्कत नहीं होता है।
5. इस इंश्योरेंस कम्पनी का पूरे देश में सबसे अधिक लगभग 10200 हॉस्पिटल में लाभ ले सकते हैं, जबकि अन्य हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनियों के साथ आप केवल गिने-चुने अस्पतालों में ही सेवा ले सकते हैं। अर्थात कि आप 10200 हॉस्पिटल में कैश लेश बीमा का लाभ ले सकते हैं।
6. आपको इस इंश्योरेंस कम्पनी का सबसे बड़ा लाभ बता दें कि आपका 90% क्लेम सेटलमेंट केवल 2 घंटे के अंदर ही अप्रूव कर दिया जाता है।
7. इसका ओवरऑल क्लेम सेटलमेंट रेश्यो 99% से भी अधिक है जो इसके पारदर्शिता को दर्शाता है।
8. पूरे भारत में इसका 640 से भी अधिक शाखायें हैं, जिससे लोगों को अपनी कोई भी समस्या को लेकर दूर-दूर तक चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।
9. इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का बाजार में 13% से भी अधिक का अधिक हिस्सेदारी है, जो लोगों के विश्वास को दर्शाता है।
10. Star Health Insurance कम्पनी का solvency ratio 1.69% है, जबकि भारत सरकार द्वारा तय ratio 1.5% है। इसलिए आप इस कम्पनी से हेल्थ इंश्योरेंस लेने के फायदे समझ सकते हैं।
Star Health Insurance Eligibility Criteria In Hindi
आइये अब जानते हैं कि Star Health Insurance का लाभ कौन ले सकता है?
1. वैसे आदमी जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 65 साल के बीच हो उनको इस insurance का लाभ मिल सकता है।
2. इसके अलावा 16 दिन के बच्चे से लेकर 25 साल तक के आदमी को अपने माता-पिता के साथ बीमा कवर का लाभ मिल सकता है।
3. इस insurance में परिवार के कुल 5 सदस्यों को लाभ मिल सकता है। जिसमें दो माता-पिता और 3 बच्चे शामिल हो सकते हैं।
4. इसके तहत आपको 3 लाख, 4 लाख, 5 लाख, 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख और 25 लाख तक बीमा कवर मिल सकता है।
5. इस पॉलिसी का अवधि 1 साल का होता है। लेकिन आप इसको लाइफ टाइम के लिए रिन्यूअल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-● भारत की 3 सबसे अच्छी टर्म insurance कम्पनी
● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पूरी जानकारी
Star Health Optima Insurance Policy Details In Hindi | Best Health Insurance Plans In India
Star Health Insurance Policy Details In Hindi |
1. Room Rent Facility: अगर आपका 3 लाख से 4 लाख तक का पॉलिसी है तो आपको 5 हजार तक का रूम रेंट मिल सकता है। अर्थात अगर आपका पॉलिसी लाख तक का है और अगर आपका रूम रेंट 6 हजार का रोज लग रहा है तो कम्पनी को 5 हजार रुपये देगी लेकिन एक हजार आपको ही लगाना होगा। इसलिए हम आपको एक सुझाव देंगे कि पॉलिसी 5 लाख से ऊपर का ही लें। इसमें आपके रूम का पूरा खर्च स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ही उठाएगा।
2. Pre Hospitalization Facility: इस facility में आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने के 60 दिन पहले तक का खर्च कम्पनी देगी। अर्थात बीमारी के समय आपने कोई जाँच कराया है, दवा लिया है, डॉ से कोई सलाह लिए हुए हैं तो इन सबका खर्च कम्पनी ही उठाती है।
3. Post Hospitalization Facility: इसमें आप जब से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं उसके 90 दिन बाद तक का सारा खर्च कम्पनी ही उठाती है। इसमें सिटी स्कैन, जांच, एक्सरे, दवा इत्यादि शामिल होता है। साथ ही हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आपने कितना फीस दिया है इन सबका खर्च कम्पनी हो उठाती है।
4. Other Medical Facility: इसमें अगर आपको खून की कमी है, ICU का खर्च, डायलिसिस, केमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, दवा इत्यादि इन सबका खर्च कम्पनी ही देती है।
5. Ambulance Facility: इसमें आपको एक हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए 750 रुपये और साल भर में 1500 रुपये एम्बुलेंस का खर्च दिया जाता है।
6. Air Ambulance Facility: अगर आपको इलाज के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाना होगा, लेकिन आपको तत्काल पहुँचना जरूरी है तो ऐसे में आप air ambulance की सुविधा ले सकते हैं।
इस सुविधा का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है, जिन्होंने कम से कम 5 लाख तक का insurance लिया है। अगर आपने 5 लाख का insurance लिया है तो आपके बीमा का 10% अर्थात 50 हजार तक का खर्च कम्पनी देगी।
7. New Born Baby Facility: इसमें अगर पति-पत्नी एक साल से पॉलिसी लिए हुए हैं और इसी बीच अगर आपका कोई बच्चा जन्म लेता है तो इसमें 10% तक का बीमा कवर बच्चे को मिलता है।
इसमें एक बात ध्यान देना जरूरी है कि आपको डिलेवरी का खर्च नहीं मिलेगा और बच्चे के 16 दिन होने के बाद से बीमा कवर का फायदा मिलेगा। अर्थात 16 दिन के बाद से अगर बच्चे को कोई परेशानी होती है तो 50 हजार तक का खर्च कम्पनी बिना प्रीमियम लिए हुए देती है।
8. Donner Facility: इसमें अगर आपके शरीर का कोई अंग किसी दूसरे से लेकर लगाया जाता है तो आपके आपके बीमा योजना का 10% खर्च कम्पनी देती है। अर्थात अगर आपने 10 लाख का बीमा लिया है तो 1 लाख रुपये का सहायता बीमा कम्पनी देगी। इसमें ध्यान देने योग्य बात ये है कि आपको अधिकतम 1 लाख तक का सहायता दिया जाएगा।
9. Share Accommodation Facility: इसमें अगर आपका 5 लाख के ऊपर का बीमा है तो आपको एसी रूम का खर्च कम्पनी देगी। लेकिन इसमें भी अगर आप 1 रूम में दो आदमी रहकर इलाज करा रहे हैं तो कम्पनी आपको 800 रुपये रोज अलग से देगी। इस तरह अगर आप हॉस्पिटल में 10 दिन तक रहते हैं तो कम्पनी अलग से 8000 रुपये देगी।
ये भी पढ़ें:-● बजाज फाइनेंस से 20 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें?
10. Domiciliary Hospitalization Facility: इसमें अगर आप बीमार है लेकिन हॉस्पिटल में किसी कारणवश कोई कमरा खाली नहीं है या फिर रोगी की ऐसी हालत है कि उसे हॉस्पिटल नहीं लेकर जा सकते हैं तो इस अवस्था में अगर घर पर रहकर ही इलाज कराते हैं तो कम्पनी अलग से इसका खर्च देती है। लेकिन इस सुविधा का लाभ तभी मिल सकता है जब आपका इलाज 3 दिन से ज्यादा चला हो और आपको कोई गम्भीर बीमारी हो।
11. Compassionate Travel Expenses Facility: इसमें अगर आप लखनऊ में रहते हैं और किसी काम से आपको मुम्बई जाना पड़ता है। किसी कारणवश आपको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है तो ऐसे में अगर आपके देखरेख के लिए आपके घरवाले मुम्बई जाते हैं तो कम्पनी एक आदमी पर 5 हजार तक का खर्च जोड़कर देगी।
12. Free Medical Opinion Facility: अगर पहले से किसी हॉस्पिटल में एडमिट है लेकिन आप वहाँ के इलाज से संतुष्ट नहीं है तो Star Health Insurance कम्पनी से बात करके सुझाव ले सकते हैं। इस अवस्था में ये कम्पनी ही आपको सुझाव दे देगी कि आपको किस हॉस्पिटल में जाना चाहिए।
13. Ayush Treatment Facility: अगर आपने 5 लाख का बीमा ले रखा है तो कम्पनी आपको 15 हजार तक की सुविधा कम्पनी के द्वारा दी जाएगी।
14. Cataract Surgery Facility: इस Facilty में अगर आपका 5 लाख का पॉलिसी है तो एक आँख के इलाज के लिए 40 हजार रुपये दिया जाएगा और अगर उसी साल आपने दूसरे आँख का भी ऑपरेशन करवायेंगे तो और 20 हजार रुपये का सहायता दिया जाएगा। इस तरह आपको कुल 60 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।
परन्तु अगर आप पहले साल में एक आँख का ऑपरेशन करवाते हैं और उसी साल दूसरे आँख का ऑपरेशन न करवाकर दूसरे साल में करवाते हैं तो कम्पनी हर आँख के लिए 40 हजार रुपये देगी।
15. Recharge Facility: ये सुविधा Star Health Insurance के महत्व को और चार चांद लगा देता है। इसमें अगर आपने 5 लाख का पॉलिसी लिया है और आपके इलाज में 5 लाख से ऊपर का खर्च आता है तो कम्पनी तुरन्त 1 लाख 50 हजार का रिचार्ज करती है। अर्थात अगर इलाज में 6 लाख का खर्च आता है तो कम्पनी 6 लाख का खर्च देगी।
16. Automatic Restoration Facility: इस कम्पनी का सबसे जबरदस्त facility कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए। इसमें आपको तीन गुना तक का लाभ मिल सकता है। ये सुविधा कब मिलती है आइये जानते हैं। अगर आपके परिवार में इलाज के रूप में 5 लाख का बीमा खर्च हो जाता है तो कम्पनी बचे फैमिली मेंबर्स के लिए आपके बीमा कवर में और 5 लाख जमा कर देती है।
इसके बाद अगर एक और आदमी के ऊपर 5 लाख रुपये इलाज में खर्च हो जाता है तो कम्पनी फिर से 5 लाख आपके बीमा कवर में और जमा कर देती है। ऐसा कम्पनी 3 बार करती है।
यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि एक ही आदमी के लिए एक ही बीमारी पर इसका लाभ नहीं मिलेगा और न ही एक्सीडेंट होने पर इसका लाभ मिलेगा।
17. Additional Sum Insured Facility: इसमें अगर व्यक्ति किसी बाइक पर सवार होकर जा रहा है या फिर पीछे बैठा हुआ है और उसने हेलमेट लगाया है तो कम्पनी उसे 25% अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान करती है।
अर्थात अगर आपने 5 लाख का बीमा लिया हुआ है और अगर आपका रोड एक्सीडेंट हो जाता है तो कम्पनी आपको 5 लाख के अलावा 1 लाख 25 हजार अलग से होगी। अर्थात 6 लाख 25 हजार रुपये देगी।
18. No Claim Bonus Facility: अगर आपने 5 लाख का बीमा लिया है और किसी साल क्लेम नहीं लिया है तो अगले साल आपका बीमा राशि 25% बढ़कर 6 लाख 25 हजार हो जाएगा। फिर अगले साल कोई क्लेम नहीं करते हैं तो हर साल 10% बीमा राशि बढ़ते जाएगी। अधिकतम 100% तक आपका बीमा राशि बढ़ेगा। अर्थात अगर 5 लाख का insurance है तो 10 लाख तक का हो जाएगा।
19. Health Checkup Facility: अगर आपका 5 लाख का पॉलिसी है और पूरे साल आप कोई क्लेम नहीं करते हैं तब आपको 1500 रुपये वार्षिक स्वास्थ्य चेकअप के लिए दिया जाएगा।
20. Co-Pay Facility: अगर कोई व्यक्ति 60 साल के बाद Star Health Insurance लेता है तो उस व्यक्ति को 20% का खर्च खुद उठाना होगा। अर्थात अगर आपने 2 लाख का insurance लिया है तो 1 लाख 60 हजार कम्पनी देगी और 40 हजार उस व्यक्ति को देना होगा। इसलिए जहाँ तक हो सके 60 साल से पहले insurance लेने की कोशिश करें।
Star Health Insurance Terms & Conditions In Hindi
1. Star Health Insurance लेने के अगर आप 30 दिन के अंदर किसी भी तरह के इलाज का खर्च कम्पनी कवर नहीं करेगा।
2. पॉलिसी लेने के 24 महीने के भीतर अगर कोई व्यक्ति हर्निया, पथरी इत्यादि जैसी कोई बीमारी होती है तो कम्पनी से किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलेगा। ये IRDA का नियम है जो हर कम्पनी के ऊपर लागू होता है।
3. पॉलिसी लेते समय आपने जो भी बीमारी का ब्यौरा कम्पनी को दिया होगा तो 48 महीने तक कम्पनी उस बीमारी का कवर नहीं करेगी।
4. इसके अलावा हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनियों के पॉलिसी का लाभ कब नहीं मिलता है उसकी पूरी जानकारी यहाँ क्लिक कर के प्राप्त कर सकते हैं।
Star Health Insurance Plan In Hindi
1. फैमिली हेल्थ ऑप्टिमा इंश्योरेंस पॉलिसी
2. स्टार कार्डियक केयर इंश्योरेंस पॉलिसी
3. स्टार कैंसर केयर गोल्ड पॉलिसी
4. सीनियर सिटीजन रेड कार्पेट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
5. स्टार कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी
6. स्टार क्रिटिकेयर प्लस इंश्योरेंस पॉलिसी
7. स्टार सुपर सरप्लस इंश्योरेंस पॉलिसी
8. स्टार हॉस्पिटल कैश इंश्योरेंस पॉलिसी
9. आरोग्य संजीवनी पॉलिसी
10. स्टार नोवेल कोरोनावायरस इंश्योरेंस पॉलिसी
11. कोरोना कवच पॉलिसी
12. कोरोना रक्षक पॉलिसी
Star Health Insurance Hospital List Pdf
आइये अब जानते हैं कि आपके आसपास कौन-कौन से ऐसे हॉस्पिटल है जिसमें आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं। इन हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनियों के हॉस्पिटल का लिस्ट कैसे निकालें इसकी जानकारी विस्तार से प्राप्त करते हैं।
जैसे मान लीजिए कि आप नई दिल्ली के निवासी हैं तो आप यहाँ क्लिक करके star health insurance hospital list देख सकते हैं। ऐसे ही आपको जिस किसी शहर का लिस्ट चाहिए आप यहाँ से सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको star health insurance policy details in hindi अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी।
अगर आपको स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको गए article अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।।
ये भी पढ़ें:
1. एसबीआई से 20 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें?
2. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना से किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें?
3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ कैसे लें?