No One Gets Out Alive Netflix Movie Review In Hindi | बेस्ट हिंदी हॉरर फिल्म
दोस्तों, अगर आप बहुत दिनों से कोई अच्छी हॉरर मूवी नहीं देखी है, जिसे देखकर आपको चीखें निकल जाए लेकिन आपको लगता है कि ऐसी को मजेदार हॉरर फिल्म नहीं आ रही है तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है।
जी हां एक ऐसी फिल्म Netflix पर रिलीज हो चुकी है। जिसका नाम No One Gets Out Alive है। आप इसके नाम से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फिल्म दर्शकों को कितना डराएगी और रोमांचित करेगी?
इस फ़िल्म में क्या खास है इसकी कहानी क्या है और ये फ़िल्म आपको क्यों देखनी चाहिए इन सभी बातों की जानकारी के लिए No One Gets Out Alive Netflix Movie Review In Hindi के माध्यम से पूरी विस्तार से जानते हैं।
No One Gets Out Alive Netflix Movie Story In Hindi
अगर इस फ़िल्म की कहानी की बात किया जाए तो फ़िल्म 2014 में लिखी गयी एक उपन्यास के ऊपर आधारित है। इस फ़िल्म को Netflix ओर हिंदी भाषा मे भी रिलीज किया जा चुका है। फ़िल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी बताई गई है जो बड़े सपने लेकर अमेरिका आती है। उस लड़की का नाम Amber है।
फ़िल्म में Amber अपने सपने को पूरा करने के लिए अमेरिका तो जाती है, लेकिन amber की लाइफ उस समय बदल जाती है जब इसको न चाहते हुए भी एक पुराने से बोर्डिंग हाउस में रूम लेना पड़ता है, जो कि भूतिया होती है।
आपको ये बताने की जरूरत नहीं होगी कि किसी भी हॉरर फिल्म में एक भूतिया घर होता है और उसमें कोई बाहर से रहने आता है, जो कि उसका पीछा नहीं छोड़ता है।
ठीक ऐसी ही स्टोरी है इस फ़िल्म की। लेकिन इस फ़िल्म की स्टोरी सुर दृश्य अन्य सारी हॉरर फिल्म से थोड़ी अलग है। फ़िल्म शुरुआत में थोड़ी धीमी जरूर है, लेकिन दूसरे हाफ में ये फ़िल्म ऐसी धूम मचाती है कि पल भर में वक्त बदल जायेगा, हालात बदल जायेगा, जज्बात बदल जायेगा।
फिल्म में इतनी डरावनी सस्पेंस देखने को मिलेगा जो आपको पल भर के लिए भी बोर नहीं होने देगी। पल भर में क्या हो जाएगा आप बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर एक सीन काफी बेहतरीन ढंग से सूट किया गया है।
अगर इस फ़िल्म को इस साल के सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: जेम्स बांड की नई फिल्म No Time To die Review In Hindi.
इस फ़िल्म में भूत के शक्ति को इतना ज्यादा दिखाया गया है कि क्या इसे झाड़-फूंक या मंत्रो से वश में किया जा सकता है या नहीं ये अभी नहीं बताने वाले हैं, क्योंकि इस सीन को आप खुद देखेंगे तो काफी मजा आने वाला है। इसलिए इस राज को राज ही रहने देते हैं।
एक लाइन में इस फ़िल्म के लिए कहा जाए तो इस No One Gets Out Alive की स्टोरी काफी अच्छी है, जिससे आप एक पल के लिए भी बोर नहीं होने वाले हैं। आपको कौन सा दृश्य कब अंदर तक डरा जाएगा आप बिल्कुल अंदाजा नहीं लगा सकते हैं।
अगर आपको बहुत दिनों से किसी अच्छे horror movie का इंतजार होगा तो ये फ़िल्म आपका इंतजार कर रही है। एक बार तो इसे जरूर देखना चाहिए।
इस फ़िल्म की संरचना काफी ज्यादा लुभाती है। अगर इसके म्यूजिक और बैकग्राउंड दृश्य के बारे में बात किया जाए तो ये इस फ़िल्म की जान है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फ़िल्म के बीच-बीच में डाले गए साउंड क्वालिटी और इफेक्ट्स आपको पल भर के लिए भी ऊबने नहीं देगी।
इसमें डाले गए हर एक साउंड इफेक्ट्स आपको हमेशा डराती रहेगी। इसलिए इस फ़िल्म को बहुप्रतीक्षित हॉरर मूवी कहा जा सकता है। आपको ये फ़िल्म एक बार तो जरूर ही देखना चाहिए।
फ़िल्म के शानदार होने का पूरा श्रेय फ़िल्म निर्माता को जाना चाहिए, क्योंकि इन्होंने फ़िल्म के हर एक सीन को इतना लाजवाब बनाया है कि उसकी कोई सानी नहीं है। फ़िल्म का दूसरा हाफ इसका जान है।
फ़िल्म में जितने भी किरदार है सबने बहुत बढ़िया एक्टिंग किया है, खासकर के Amber का किरदार।
Lesser Point Of No One Gets Out Alive In Hindi
अगर इस फ़िल्म के कमियों के बारे में बात किया जाए तो इस फ़िल्म में उतनी कोई खास कमी नजर नहीं आती है। हाँ आपको कुछ देर के लिए ऐसा महसूस जरूर हो सकता है कि शायद ऐसा पहले भी देखा है।
लेकिन इस फ़िल्म के अंदर कुछ ऐसी unique चीज है जो आपको अभी नहीं बता सकते हैं। आपको इस फ़िल्म को देखने के दौरान पता चल जाएगा।
फ़िल्म में अधिक डरावनी दृश्य होने के वजह से आप सभी को एक सलाह देना चाहेंगे कि कमजोर दिल वाले इस फ़िल्म को नहीं देखें। लेकिन अगर आप horror movie देखने के शौकीन हैं तो इस फ़िल्म को जरूर देखें।
No One Gets Out Alive Rating
अगर इस फ़िल्म के रेटिंग के बारे में बात किया जाए तो इस फ़िल्म को 10 में से 8 रेटिंग मिलना ही चाहिए। इस फ़िल्म को आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। अगर आप सचमुच हॉरर फिल्म के दीवाने हैं तो ये फ़िल्म केवल और केवल आपके लिए बनी।
दोस्तों, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको No One Gets Out Alive Review In Hindi आपके काफी हेल्प करेगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।।
ये भी पढ़ें:-