James Bond No Time To Die Full Movie Review In Hindi | जेम्स बांड की नई फ़िल्म
दोस्तों, जेम्स बॉन्ड की बहुतप्रतीक्षित फ़िल्म No Time To Die आज यानी 30 सितंबर को रिलीज किया जा चुका है। जेम्स बॉन्ड के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर ये है कि इसे पूरी दुनिया में एक साथ इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु इत्यादि कई सारे भाषाओं में रिलीज किया गया है।
एक साथ इतने सारे भाषाओं में रिलीज करने का मुख्य उद्देश्य ये था कि जेम्स बॉन्ड जैसे ब्रांड को No Time To Die बहुत सारे फैंस एक साथ देख सके। लेकिन तो ये बात अच्छी तरह से जानते होंगे कि अभी भी कई सारे देशों में यहाँ तक कि भारत में भी कोरोना महामारी के चलते कई सारे सिनेमाघर अभी भी बंद है।
ऐसे जेम्स बॉन्ड के प्रशंसक अभी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इसे OTT प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज किया जाएगा। ताकि जिन देशों में सिनेमाघर बन्द है OTT पर देख सकें।
तो अगर आप भी जेम्स बॉन्ड की इस फ़िल्म के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर इसे ott पर कब रिलीज किया जाएगा, इसे कहाँ पर देख सकते हैं?
इससे सम्बंधित और अधिक जानकारी चाहते हैं तो No Time To Die Movie Review In Hindi को अंत तक जरूर पढ़ियेगा, क्यों जेम्स बांड के बारे में आपको एक ऐसी गुप्त जानकारी दी जाएगी जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे।
No One Time To Die Movie Story In Hindi
![]() |
| No Time To Die |
दोस्तों, No Time To Die जेम्स बांड फ्रेंचाइजी की 25वीं फ़िल्म है। आपको बता दें कि जेम्स बांड के एक्टर डेनिएल क्रेग की अंतिम मूवी होगी। ये 2015 में जेम्स बांड की आई फ़िल्म Spectre का सीक्वल है।
आप तो अच्छी तरह से जानते होंगे कि जेम्स बांड सीरीज की जितनी भी फिल्में आती है ये सब कहीं न कहीं आपस मे जुड़ी रहती है। ऐसे में अगर आप इस फ़िल्म को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तो जेम्स बांड सीरीज की पिछली चार मूवी Casino Royale (2006), Quantum Of Solace (2008), Skyfall (2011) और Spectre (2015) को जरूर देखना चाहिए।
Spectre फ़िल्म के अंत में आपने ये तो देखा ही होगा कि कैसे क्रिस्टोफ को पकड़ने के बाद जेम्स बांड रिटायरमेंट ले लेते हैं? उसके बाद इस स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए बायोलॉजिकल हथियार देखने को मिलेगा।
जिसके वजह से जेम्स बांड को दुबारा से आना पड़ता है और कैसे दुबारा ये दुनिया को बचाते हैं ये जानने के लिए आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: विद्युत जामवाल: Sanak Movi Trailer Review In Hindi.
इस फ़िल्म में एक्शन की कोई कमी नहीं है। एक्शन में ये फ़िल्म किसी से भी कम नहीं लगती है। इसके अलावा इस फ़िल्म में जो जेम्स बांड का किरदार निभा रहे हैं उनके सामने बहुत ही उच्च श्रेणी का हथियार देखने को मिलेगा। अर्थात कि आपको इस फ़िल्म में इस बार कुछ नया आधुनिक हथियार देखने को मिल सकता है।
इस फ़िल्म में न सिर्फ एक्शन को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है बल्कि इसमें इमोशन्स को काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। कुल मिलाकर ये फ़िल्म एक्शन और इमोशन्स का बेहतरीन मिश्रण है।
एक्शन इतना दमदार होने का असली वजह ये है कि ये डेनिएल क्रेग का अंतिम मूवी होने वाला है। ऐसे में फ़िल्म निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। इन सबके अलावा आपको इस फ़िल्म में बहुत सारे किरदार मिलेंगे जिसे देखकर आपको शुरू में लगेगा कि कोई खिचड़ी पक रही है।
लेकिन फ़िल्म निर्माता को दाद देनी होगी कि उन्होंने हर एक किरदार को उतना ही रोल दिया है जितना कि सिन के लिए फिट बैठता है।
अगर इस फ़िल्म के बारे में एक लाइन में कहा जाए तो ये फ़िल्म एक्शन, इमोशन्स, आधुनिक हथियार और जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगा।
ये फ़िल्म 2 घंटे 40 मिनट के आसपास की है। फ़िल्म लम्बी होने का असली कारण ये है कि कई सारे किरदार को स्क्रीन पर उनके बारे में बताया गया है। इसलिए फ़िल्म का समय थोड़ा लम्बा है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि शुरू से ही एक्शन देखने को मिलेगा तो आपको थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है।
No Time To Die Movie Rating
दोस्तों, अगर इस फ़िल्म के रेटिंग के बारे में बात किया जाए तो कुछ दृश्यों को हटा दिया जाए तो ये फ़िल्म काफी जबरदस्त है। इसलिए फ़िल्म को 10 में से 8 स्टार दिया जाना चाहिए। अगर आप जेम्स बांड के प्रशंसक हैं तो आपको ये फ़िल्म तो जरूर देखना चाहिए।
No Time To Die OTT Release Date & Platform
दोस्तों अगर इस फ़िल्म के OTT प्लेटफॉर्म के बारे में बात किया जाए तो शुरू में ये फ़िल्म Netflix पर किया जाना था, लेकिन अब ये मूवी amazon prime पर रिलीज किया जाएगा।
वैसे No Time To Die के OTT के रिलीज के बारे में अभी कोई ऑफिसियल तारीख तय नहीं किया गया है।फ़िल्म निर्माता में 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है, लेकिन अगर भारत में ऐसे ही कोरोना के कारण सिनेमाघर बन्द रहते हैं तो इसे अक्टूबर के अंत तक या फिर नवंबर के शुरुआत में OTT पर रिलीज किया जा सकता है।
दोस्तों आपको जेम्स बांड की फ़िल्म No Time To Die Movie Review In Hindi कैसी लगी कमेंट करके लिखना न भूलियेगा।
ये भी पढ़ें:-
● No One Gets Out Alive Movie Review In Hindi.
