Antim: The Final Truth Trailer Review In Hindi | सलमान खान की नई फ़िल्म की सच्चाई

Antim: The Final Truth Trailer Review & Reaction, Budget, Cast, Release Date


दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक सलमान खान की आने वाली फिल्म Antim: The Final Truth Trailer Review In Hindi के बारे में।


आपको बता दें कि Antim: The Final Truth फ़िल्म साल 2018 में आई मराठी फिल्म Mulshi Pattern की हिंदी रीमेक है। 3 मिनट के इस लंबे ट्रेलर को देखकर लोगों का रिएक्शन कोस है और फ़िल्म किस तरह का होगा इन सभी बातों की जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।


Antim: The Final Truth Movie Cast Name


सलमान खान (पुलिस इंस्पेक्टर, राजीव सिंह)
आयुष शर्मा
प्रज्ञा जायसवाल
वरुण धवन
महिमा मकवाना


Antim: The Final Truth Movie Release Date


सलमान खान के इस फ़िल्म को 26 नवम्बर 2021 को रिलीज किया जाएगा।


Antim: The Final Truth Story In Hindi


Antim: The Final Truth का ट्रेलर 3 मिनट लम्बा होने के बावजूद फ़िल्म के निर्माता ने बड़े ही चालाकी से फ़िल्म की पूरी स्टोरी को ट्रेलर से छिपा कर रखा है। फ़िल्म की असली स्टोरी क्या है निर्माता ने पूरी तरह से नहीं दिखाने का फैसला किया है। उन्होंने ऐसा क्यों किया है आइये जानते हैं।


फ़िल्म के ट्रेलर को सिर्फ एक एक्शन और ड्रामा फ़िल्म के तौर पर रिलीज किया गया है। जबकि फ़िल्म की असली कहानी इससे कहीं ज्यादा है। एक ही फ़िल्म में कई सारे मैसेज देने की निर्माता से पूरी कोशिश की है।


Also Read: RRR Film Teaser Review In Hindi.


अगर आप इसके ओरिजिनल फ़िल्म Mulshi Pattern को देखा होगा तो आपको ट्रेलर देखकर पता चल गया होगा कि उसके कुछ डायलॉग को इस फ़िल्म में भी Use किया गया है।


फ़िल्म में सलमान खान ने इन सभी डायलॉग को काफी बेहतरीन ढंग से फिल्माया है। फ़िल्म के हर एक डायलॉग को काफी बेहतरीन तरीके से लिखा गया है। इसके अलावा अगर आप इस फ़िल्म को Mulshi Pattern से तुलना करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि ये फ़िल्म रॉ के रहन-सहन पर आधारित था।


जबकि इस फ़िल्म में भी अगर आप रॉ के बारे में कुछ देखना चाहते हैं आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि ये फ़िल्म बिल्कुल इससे अलग है।


Mulshi Pattern के फ़िल्म के जो डायरेक्टर थे वो भी Antim: The Final Truth के हिस्सा है। ऐसे में भी फ़िल्म निर्माता को इनका अनुभव काफी काम आया। जिसको आप इसके ट्रेलर में भी देख सकते हैं।


ट्रेलर का जो बैकग्राउंड म्यूजिक है वो काफी लाजवाब है। ये म्यूजिक फिल्में के ट्रेलर को अगले लेवल तक ले जाती है।


Antim: The Final Truth Trailer की कमियां


फ़िल्म के ट्रेलर में अगर कमियों के बारे में बात किया जाए तो आयुष शर्मा का परफॉर्मेंस फ़िल्म के लिए कहीं से भी फिट नहीं बैठता है। इनसे और बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती थी। फ़िल्म के डायलॉग बोलने में लगता है कि ये इनके लिए बना ही नहीं है।


आप एक बात अच्छी तरह से जानते होंगे कि कोई भी डायलॉग कितना भी अच्छा क्यों न हो जबतक उसे अच्छे तरीके से बोला नहीं जाएगा तब तक उसका कोई मतलब नहीं होता है।


ट्रेलर को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद आयुष शर्मा के वजह से ही सलमान खान के रोल को थोड़ा लम्बा किया गया है, जबकि Mulshi Pattern में पुलिस ऑफिसर का इतना बड़ा रोल नहीं था।


रिपोर्ट के मुताबिक इनके रोल को Mulshi Pattern के किरदार से थोड़ा लम्बा किया गया है। अगर आप Mulshi Pattern फ़िल्म को नहीं देखे होंगे तो आपको आयुष शर्मा का रोल इतना बुरा नहीं लगेगा लेकिन जिसने भी Mulshi Pattern को देखा होगा उसके आगे आयुष शर्मा कहीं भी नजर नहीं आते हैं।


हाँ फ़िल्म के लीड रोल की भूमिका निभा रहे सलमान खान का एक सरदार पुलिस वाले के रोल में जबरदस्त एक्टिंग ने फ़िल्म को काफी बेहतर बनाया है। फ़िल्म के ट्रेलर के अंत में सलमान खान का एक डायलॉग जो सबके सिर चढ़कर बोल रहा है "तू अभी पुणे के भाई बना होगा मैं पहले से ही हिंदुस्तान का भाई हूँ।"


फ़िल्म के डायलॉग से लेकर इसकी पूरी स्टोरी को काफी बेहतरीन ढंग से लिखा गया है। लेकिन अंत में फ़िल्म को हिट बनाने का पूरा दारोमदार सलमान खान के कंधों पर ही होगी, क्योंकि ट्रेलर में आयुष शर्मा के रोल को देखते हुए उनसे खास उम्मीद नहीं लगाई जा सकती है।


हमें उम्मीद है कि आपको Antim: The Final Truth Trailer Review In Hindi जरूर पसंद आई होगी। अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलियेगा।

Previous Post Next Post