सुभ्रांशु सेनापति का जीवन परिचय, रिकॉर्ड, जीवनी, करियर | Subhranshu Senapati Biography, Wikipedia, Career, Record, IPL Team, Salary, Success Story In Hindi
दोस्तों दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल 2022 की तैयारी सभी टीमों ने शुरू कर दी है। हर टीम अगले सीजन के लिए अपनी तैयारी में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। एक तरफ अगले कुछ दिनों में IPL 2022 का मेगा ऑक्शन शुरू होने वाला है उससे पहले ही सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनना शुरू कर दिया है।
इसी बीच आईपीएल 2021 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक ऐसा निर्णय लिया जिसे सभी क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए। उनके इस निर्णय के लिए सभी दिग्गज को अब भी कुछ समझ नहीं आ रहा है।
हुआ यूं कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 की नई टीम की तैयारी शुरू कर दी है। टीम ने 2022 के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लेना शुरू कर दिया है। इसी बीच चेन्नई ने एक ऐसे खिलाड़ी को ट्रायल के लिए बुलाया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था।
इस खिलाड़ी का नाम है- सुभ्रांशु सेनापति। आखिर सुभ्रांशु सेनापति कौन है जिनको चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी दिग्गज आईपीएल टीम ने अपने टीम में ट्रायल के लिए शामिल किया है। इनके बारे में हर कोई जानने के लिए बेचैन है।
अगर आप भी सुभ्रांशु सेनापति की जीवनी से जुड़े एक-एक चीजों को विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा। आपको Shubhanshu Senapati Biography in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
सुभ्रांशु सेनापति कौन है | Who Is Shubhanshu Senapati In Hindi
आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल किए गए सुभ्रांशु सेनापति का जन्म उड़ीसा के आदिवासी बहुल क्षेत्र केंदुझार में हुआ था। ये उड़ीसा क्रिकेट टीम के कप्तान है। ये दांये हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज है।
इन्होंने बेहद ही कम समय में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के वजह पूरे देश में अपनी एक खास पहचान बनाई है। इनके तूफानी बल्लेबाजी शैली को देखते हुए ही आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए ट्रायल पर बुलाया है।
Shubhranshu Senapati Bio, Wiki, Date Of Birth, Age, Team, Net Worth, Personal Details
Shubhranshu Senapati Biography |
पूरा नाम: शुभ्रांशु प्रदीप सेनापति
निकनेम: शुभ्रांशु
जन्म (Date Of Birth): 30 दिसंबर 1996
जन्मस्थान (Birthplace): केंदुझार, ओड़िसा
उम्र (Age): 25 वर्ष
हाइट: N/A
वजन: N/A
धर्म (Religion): हिंदू
वैवाहिक जीवन: अविवाहित
घरेलू टीम: ओड़ीसा
आईपीएल टीम: चेन्नई सुपरकिंग्स
बैटिंग स्टाइल: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी स्टाइल: दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
सैलरी (Salary): N/A
नेट वर्थ (Net Worth): 2 करोड़ रुपये
राष्ट्रीयता: भारतीय
● आईपीएल की लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका कौन है?
● Myntra की नई सीईओ नंदिता सिन्हा की जीवनी।
● आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का नियम।
शुभ्रांशु सेनापति का घरेलू क्रिकेट करियर | Shubhranshu Senapati Career In Hindi
शुभ्रांशु ने अपने करियर की शुरुआत रणजी ट्रॉफी के 2016-17 सत्र में ओड़िसा टीम के लिए खेलते हुए किया था। तब वे टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए थे। अपने दूसरे मैच में ही इन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए दूसरी पारी में अपना पहला अर्धशतक बनाया। उनके इस बेहतरीन पारी के बदौलत ओड़ीसा की टीम ने 32 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही।
इसके बाद शुभ्रांशु रुकने वाले नहीं थे। फिर इन्होंने दिल्ली जैसी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन ये अब भी अपने पहले शतक का इंतजार कर रहे थे। इन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए लगाया था।
इन्होंने इस दौरान 137 रनों की विशाल पारी खेलकर सलामी बल्लेबाज रंजीत सिंह के साथ 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर हारती हुई टीम को ड्रा करवाया। हालांकि ये अपने पहले सीजन में क्रिकेट छोटे प्रारूपों में उतने सफल नहीं रहे थे।
शुभ्रांशु कटक और भुवनेश्वर जैसे बड़े शहरों में जाकर क्रिकेट खेलने के बजाय केंदुझार में भी खेलना जारी रखा। इन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखने के लिए कभी किसी कोचिंग संस्थान या क्रिकेट क्लब के जॉइन नहीं किया। इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे वरिष्ठ क्रिकटरों को खेलते हुए देखकर ही अपने खेल में निखार लाता गया।
शुभ्रांशु ओडिशा प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम चिलिका के अहम सदस्य भी थे। इस लीग में शानदार प्रदर्शन के बदौलत वे टीम में स्थायी जगह पर बनाने में कामयाब रहे।
इसके बाद अंडर19 में उनके शानदार प्रदर्शन ने तो सबका दिल जीत लिया। इनके शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला और इनको ओड़ीसा टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। इनके प्रतिभा से तो हर कोई वाकिफ था। लेकिन इनके बारे में लोगों के बीच चर्चा तब शुरू हुई जब इन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 179 रन की बेहद ही धुंआधार पारी खेली। इस दौरान इन्होंने तीन पारियों में 248 रन बनाए।
इनके बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत ही इनको रणजी टीम में शामिल कर लिया गया। अपने रणजी टीम में सेलेक्शन को सही ठहराते हुए इन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया और टीम को क्वार्टर फाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
इनका 2017-18 का घरेलू सीजन भी काफी बेहतरीन रहा। इन्होंने 8 पारियों में 53.37 की बेहतरीन औसत से 427 रन बनाए। इस दौरान शुभ्रांशु ने दो शतक लगाया और ओड़ीसा टीम के लिए मध्यक्रम में अपना स्थान हमेशा के लिए पक्का कर लिया।
शुभ्रांशु सेनापति को CSK ने क्यों बुलाया जानें असली वजह
शुभ्रांशु को CSK द्वारा टीम में शामिल करने का मुख्य वजह है इनका घरेलू क्रिकेट में शानदार और धुंआधार प्रदर्शन। इन्होंने इस साल विजय हजारे ट्राफी में अपनी टीम के तरफ से टॉप स्कोरर रहे। इन्होंने इस दौरान कुल 5 मैच खेले और 1 शतक, 2 अर्धशतक सहित 275 रन बनाए।
वहीं जिसको लेकर इनकी हर जगह चर्चा हो रही है वो है टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन। ओड़ीसा के इस बल्लेबाज ने इस साल टी20 फॉर्मेट में खेले गए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मैचों में 138 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए।
शुभ्रांशु ने अपने छोटे से टी20 क्रिकेट करियर में 26 मैचों में 637 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 50 चौके और 24 छक्के लगाए हैं। इन्हीं दोनों टूर्नामेंट में इनके द्वारा किए शानदार प्रदर्शन के बदौलत CSK ने सेनापति को ट्रायल के लिए बुलाया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने खुद इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। जिसके बाद ओडिशा क्रिकेट ने खुद ट्वीट करके अपनी खुशी प्रकट किया।
इनके शानदार करियर को देखते हुए ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज लोचान मोहंती और सेक्रेटरी संजय बेहेरा को उम्मीद है कि शुभ्रांशु सेनापति चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्रायल में सफल रहेंगे और टीम में अपना जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।
आपको शुभ्रांशु सेनापति को लेकर क्या लगता है, क्या ये IPL के सबसे सफल टीमो में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ट्रायल में सफल हो पाएंगे और टीम में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। अपना राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए।
साथ ही अगर आपको शुभ्रांशु सेनापति की जीवनी पसंद आई हो तो इसे सही जरूर करें धन्यवाद।
ये भी पढ़ें:-
● तूफानी अलराउंडर वेंकटेश अय्यर की जीवनी।