SSC GD Answer Key कब तक आएगा और कैसे देखें?

SSC GD Answer Key कब तक आएगी, कैसे देखें और इसे कैसे Download | SSC GD Answer Key Pdf Download In Hindi


दोस्तों, SSC GD Constable 2021 का एग्जाम अब खत्म हो चुका है। 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक कई फेज में चले इस परीक्षा में करीब 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सभी स्टूडेंट्स ने जी जान लगाकर इस परीक्षा की तैयारी की थी। लेकिन इनमें से लगभग 36% स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग ही नहीं लिया।


अर्थात जिन विद्यार्थियों ने SSC GD 2021 की परीक्षा में भाग लिए होंगे उनके लिए ऐसे ही 36% कम्पटीशन कम हो गया है। ऐसे में अगर आप थोड़ा भी तैयारी कर के गए होंगे तो आपके लिए परीक्षा पास करना बेहद आसान हो चुका है।


SSC ने कुल 25,271 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित CBT Test लिया था। जिसमें Students ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। ये बात आप भी जानते होंगे कि एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 के चयन प्रक्रिया में केवल वैसे ही स्टूडेंट्स को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा जो लिखित परीक्षा को पास करने में सफल रहेंगे।


लिखित परीक्षा देने के बाद सभी स्टूडेंट्स ये जानने के लिए बेचैन हैं कि आखिर उनका कितना नम्बर आएगा। इसी को लेकर सभी स्टूडेंट्स में SSC GD 2021 Answer Key Download करने के लिए बेचैन है।


मगर आपको बेचैन होने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको SSC GD Answer key से सम्बंधित हर जानकारी बिल्कुल सही देंगे। वैसे तो इंटरनेट पर आपको कई सारे गलत न्यूज़ मिल जाएंगे। लेकिन आपको यहाँ SSC GD 2021 Answer key की बिल्कुल सही जानकारी मिलेगी। आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।


यहाँ आपको प्रूफ के साथ बताएंगे कि SSC GD Answer Key किस तारीख को आएगा और SSC GD का Answer Key कैसे देखें?


अगर आप भी ssc gd constable answer key download कैसे करें कि बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा। आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जाएगी कि SSC GD Answer Key Kab Aayega और SSC GD Answer key कैसे देखें?


    SSC GD Answer Key कब तक आएगा?


    अगर आप SSC GD 2021 Answer key का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसे जारी करने से पहले ssc कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखता है। इसके बाद ही SSC GD का Answer key जारी करता है।


    बाद में रिजल्ट को लेकर कोई विवाद न हो इसके लिए एसएससी पहले उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों के बारे में जानता है। एक बार परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की आपत्तियां दर्ज हो जाने के बाद ssc gd answer key रिलीज किया जाएगा।


    आप ते बात भली भांति जानते हैं कि एसएससी जीडी 2021 की परीक्षा कई तारीख पर आयोजित की गई थी। इसलिए रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार निर्धारित Cut-off को पार करने में सफल रहेंगे उनको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।


    आपको फिजिकल टेस्ट के बारे में ताजा अप्डेट्स पाने के लिए एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने रिजस्ट्रेशन नम्बर से login करते रहना होगा।


    SSC GD Answer Key Date


    SSC GD 2021 Answer Key के date में बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ssc ने 17 दिसंबर 2021 को खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि 30 दिसंबर 2021 से आंसर की जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 30 दिसंबर से Answer Key को देख सकते हैं। आप SSC के द्वारा किये गए इस ट्वीट को भी देख सकते हैं। जिससे आपको पूरा विश्वास हो जाएगा।



    30 दिसंबर 2021 से आप विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।


    SSC GD Answer Key Pdf Download In Hindi | एसएससी जीडी का answer key कैसे निकालें?

    SSC GD Answer key 2021, ssc gd constable 2021 answer key kaise download karen
    SSC GD Constable 2021 Answer Key

    30 दिसंबर 2021 को SSC द्वारा Answer Key जारी करने के बाद आपको Pdf Download करने के नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और आप बिलकुल आसानी से अपना ssc gd answer key 2021 pdf download कर सकते हैं।


    ● आपको सबसे पहले एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर चले जाना है।
    ● इसके बाद आपको अपना registration number और password डालकर login हो जाना है।
    ● जिसके बाद आपको अपने home page पर Answer Key का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।
    ● इसके बाद आपको अपना Region सेलेक्ट कर लेना है।
    ● फिर Download SSC Constable GDAnswer Key पर क्लिक कर देना है।
    ● इतना करने के बाद आपको अपना Registration ID and Password/Date of Birth डालकर submit पर क्लिक कर देना है।
    ● इतना करते ही आप SSC GD Answer Key 2021 Pdf Download कर सकते हैं।


    SSC GD Constable के लिए अपना मार्क्स कैसे कैलकुलेट करें?


    कोई भी उम्मीदवार अपना SSC GD Constable का मार्क्स खुद से calculate कर सकता है। इसके लिए आप ये बात जरूर जान लें। आप जानते हैं कि परीक्षा में 100 नम्बर के लिए 100 सवाल पूछे गए थे। हर एक सवाल के सही जवाब के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है और हर गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा।


    इस आधार पर आप अपने answer key के माध्यम से पता लगा सकते हैं कि आपका कितना मार्क्स आया है। ध्यान दीजिएगा कि केवल वही उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे जिन्होंने न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त किये हैं।


    SSC GD Constable Recruitment Details In Hindi


    संस्था: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी, SSC)
    जॉब: सरकारी
    कुल भर्ती: 25,271
    लोकेशन: आल इंडिया
    पोस्ट का नाम: CISF, BSF, CRPF, ITBP, SSF, SSB, NIA
    आवेदन का तरीका: ऑनलाइन
    पुरुष उम्मीदवार: 22424
    महिला उम्मीदवार: 2847
    आवेदन फीस (सामान्य वर्ग): 100 रुपया (महिला, एससी, एसटी के लिए आवेदन फीस माफ)
    सैलरी: Rs.2700-69,100 ग्रेड पे Rs.2000/-


    SSC GD Constable Important Dates जरूर जानें


    आवेदन शुरू होने की तिथि: 17 जुलाई 2021
    आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2021
    आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 2 सितंबर 2021
    ऑफलाइन चालान जमा करने की अंतिम तिथि: 4 सितंबर 2021
    परीक्षा की तिथि: 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021
    Answer Key Date: 30 दिसंबर 2021
    फिजिकल टेस्ट: N/A

    Click here to download Pdf Of Important Dates


    SSC GD Constable Physical Efficiency Test Eligibility in Hindi


    लिखित परीक्षा पास करने वाले उमीदवार को शारीरिक परीक्षा पास करने के लिए नीचे बताये गए हर एक टेस्ट में पास होना बेहद आवश्यक है। तभी आप एसएससी में सेलेक्ट हो पाएंगे।


    दौड़
    ● महिला: 1.6 किमी. (8:30 मिनट)
    ● पुरुष: 5 किमी. (24 मिनट)

    हाइट (Height)
    पुरुष: 170 सेमी. (Gen., OBC, SC), [ST- 162.5 सेमी.]
    महिला: 157 सेमी. (Gen., OBC, SC), [ST- 150 सेमी.]
    सीना (Chest): 80/5 (Gen., OBC, SC) [ST-76/5]


    SSC GD Constable के लिए जरूरी दस्तावेज


    ● आधार कार्ड
    ● ईमेल आईडी
    ● मोबाइल नंबर
    ● पासपोर्ट साइज फोटो (जारी करने की तिथि सहित)
    ● स्कैन किया हुआ सिग्नेचर
    ● मैट्रिक या हाई स्कूल का सर्टिफिकेट


    SSC GD Constable Eligibility Criteria In Hindi


    एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम में शामिल होने के लिए केवल वहीं उम्मीदवार शामिल होने की योग्यता रखते हैं जो नीचे दिए गए मानक को पूरा करते हैं।


    ● उम्मीदवार भारत का निवासी हो।
    ● परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी बोर्ड से कम से कम 10वीं की परीक्षा पास करना आवश्यक है।
    ● उमीदवार का उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच हो।
    ● उम्मीदवार पर किसी प्रकार का कोई मुकदमा नहीं चल रहा हो।


    दोस्तों, कॉम्पटीशन एग्जाम से सम्बंधित और भी सही एवम सटीक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर हमेशा visit करते रहें। साथ ही अगर आपको SSC GD Answer Key के बारे में दी गयी जानकारी पसन्द आयी हो तो इसे अपने सारे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।


    FAQ About SSC GD Constable in Hindi


    1. एसएससी जीडी के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

    Ans: 157 सेमी. (Gen., OBC, SC) और ST के लिए 150 सेमी.

    2. एसएससी जीडी में वजन कितना होना चाहिए?

    Ans: एसएससी जीडी में हाइट के हिसाब से वजन होना चाहिए। अगर आपका हाइट 170 सेमी है तब आपका न्यूनतम वजन 70 kg और अधिकतम 78 kg होना चाहिए।

    3. SSC GD का answer key कब आएगा?

    Ans: 30 दिसंबर 2021

    4. एसएससी जीडी कांस्टेबल में कट ऑफ मार्क है कि नहीं?

    Ans: एसएससी जीडी परीक्षा में कट ऑफ मार्क है। एक गलत जवाब देने पर आपमें से 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

    Previous Post Next Post