Chhatrasal Web Series Honest Review In Hindi

छत्रसाल वेब सीरीज का सारांश | Chhatrasal (MX Player) Web Series Real Review In Hindi


भारतीय सिनेमा जगत में जब भी किसी बेस्ट फिल्मों का जिक्र किया जाएगा उसमें बाहुबली का नाम न हो ऐसा नहीं हो सकता है। ये एक ऐसी फ़िल्म थी जिसे एक बार किसी ने देखा तो दुबारा न देखा हो। भला कौन नहीं चाहेगा कि बाहुबली के जैसा कोई और फ़िल्म दुबारा देखने को मिले।


इसी के जैसा फिल्म बनाने की कोशिश करते हुए MX Player ने फ़िल्म न बनाकर पूरी web series ही बना डाली। वो भी ऐसी web series जिसका 4 या 5 एपिसोड नहीं बल्कि पूरी 20 एपिसोड ही बना डाली है।


इस बहुचर्चित वेब सीरीज का नाम छत्रसाल है। इसकी कहानी क्या है और इसमें लीड रोल की भूमिका में कौन कौन है इसकी पूरी जानकारी के लिए इस chhatrasal web series review in hindi को पूरा जरूर पढ़िए।


Chhatrasal MX Player Web Series Story In Hindi | छत्रसाल वेब सीरीज रिव्यु इन हिंदी

Chhatrasal web series review in hindi, chhatrasal md player web series cast
Chhatrasal Web Series Review In Hindi

आपने बचपन में एक हाथी और चींटी की कहावत तो सुनी ही होगी। इसमें एक बड़े से हाथी के सामने बहुत ही छोटी सी चींटी होती है, जिसकी कोई तुलना ही नहीं हो सकता है। लेकिन एक बार ये छोटी चींटी जब हाथी के सूंड के अंदर घुस जाती है तो आगे क्या होता है ये हम सभी को पता है।


ठीक ऐसा ही कुछ यहाँ भी हुआ है। बड़े हाथी के तरह ऐसा मुगल बादशाह जिसके पैरों के नीचे जो आया उसको कुचल डाला और सामने जो आया उसको सूंड के जैसा तलवारों से जमीन पर गिरा डाला।


इसके बाद मुगल बादशाह देश का खजाना लुटा, ऐय्याशी किया और अपने ताकत का नंगा नाच किया।


लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे उस छोटी सी चींटी के बारे में जिसने न सिर्फ मुगल हाथियों के सूंड में न सिर्फ घुसने की कोशिश की बल्कि उनको जमीन पर भी लाकर पटक दिया। जी हाँ ये सब सारी बात MX Player के इस वेब सीरीज के बारे में ही हो रहा है।


बुंदेलखंड की मिट्टी से निकले महाराजा छत्रसाल का ऐसा नाम जिन्होंने उस समय के मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम मे दम कर रखा था। इनका नाम उस समय के ऐसे वीर और साहसी लोगो में लिया जाता था जो मुगलों के सामने सर झुका कर जीने के बजाय सर उठा कर जीना पसन्द करते थे।


महाराजा छत्रसाल का सपना था कि बुंदेलखंड को मुगलों के कब्जे से आजाद करके एक स्वतंत्र राज्य बनाना था। बस अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए महाराजा छत्रसाल बचपन से ही हाथों में तलवार लिए औरंगजेब से मुकाबला करने के लिए तैयारी कर रहे थे।


इस वेब सीरीज में इतिहास से जुड़ी इस सच्ची घटना के बारे में एक-एक चीज को दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है।


इस web series को बनाने में निर्देशक के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि महाराजा छत्रसाल को लोगों के सामने किस तरह से लाया जाए। इसका सबसे बड़ा कारण था कि इसके पहले तक इसके बारे में कोई भी फिल्म या वीडियो नहीं था कि जिसको देखकर थोड़ा आईडिया मिल जाये।


आपने बाजीराव मस्तानी फ़िल्म तो देखी होगी। इसमें जो मस्तानी के पिताजी थे। उनके बारे में जितना लोग उतना जानते थे उतना ही महाराजा छत्रसाल के बारे में भी जानते हैं।


इस web series को देखने के बाद लगता है कि बेवकूफी कहे या कुछ और इस शो के निर्माता जरूरत से ज्यादा होशियारी दिखाने के चक्कर में फ़िल्म बाहुबली के जैसा नैरेटिव बनाने की कोशिश करने लगे हैं।


हर बार की तरह एक ऐसा योद्धा जो अपने माँ-बाप के मौत का बदला राजगद्दी पर बैठे क्रूर और अत्याचारी राजा के खून से पोछना चाहता है। यहाँ तक कि बाहुबली के कट्टपा वाला सीन भी दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है।


इसे देखने के बाद इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि जाना था कहीं और चले गए कहीं और। बस यहीं कुछ हुआ है इस web सीरीज में।


यूं कहा जाए कि बाहुबली के जैसा बनाने के चक्कर में बहुचर्चित वेब सीरीज महाराजा छत्रसाल कहीं का नहीं रहा। इतना करने के बाद भी जब इसके निर्माता का मन नहीं भरा तो ऊपर से आंखों को जख्मी कर देने वाला VFX डाल दिया है।


मतलब ये कहा जाए कि इस वेब सीरीज में ऐसा एनीमेशन को दर्शाया गया है जिससे टॉम और जेरी भी इस दुनिया के जीव लगने लगे।


आपने घर में तो रोज आने वाले टीवी सीरियल और उनके कास्ट के नाम को तो जानते ही होंगे जो घर में रोज किसी न किसी से झगड़ा करते हैं और इन सीरियल को देखने के बाद तो घर की महिलाएं खुद को अल्बर्ट आइंस्टीन से भी ज्यादा तेज समझने लगती है।


बस ऐसा ही कुछ नजर आता है MX Player के इस वेब सीरीज में। अगर इसके बारे में एक लाइन में बोलने को कहा जाए तो इसे वेब सीरीज की दुनिया का नागिन कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। मतलब कि ये लोगों के आँख और दिमाग दोनों को डंस कर खराब कर सकता है।


इस शो में मुगल सेना के लिए जिस तरह से कास्ट को चुना गया है, उनको देखकर न तो जरा भी किसी को डर लगेगा और न ही कोई इनसे घृणा करेगा।


इसमें राजा के किरदार को निभाये गए कास्ट का अभिनय देखकर तो इनके गाल पर जोर का चांटा लगाने का मन करता है और शायद आपका भी करेगा।


इस शो को देखने के बाद आपको एक बात का एहसास तो जरूर हो जाएगा कि इतना सस्ता शो अपने जीवन में कभी नहीं देखा है। शो के निर्माता ने लोगों को लुभाने के बजाय पैसे बचाने पर ज्यादा फोकस किये हुए हैं।


पैसे बचाने के बारे में इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महाराजा छत्रसाल के हाथ में जो तलवार दिया है उसे देखने के बाद लगता है कि उसे कार्ड बोर्ड के द्वारा बनाया गया है। इसके बाद भी निर्माता का मन नहीं भरा तो जो मुगल बादशाह औरंगजेब पूरे देश पर शासन करता था उसको OLX पर खरीदी गयी सेकंड हैंड कुर्सी बैठने को दी गयी है।


यहाँ तक कि औरंगजेब का खजाना भी ग्रीन स्क्रीन पर दिखाया गया है। इससे ज्यादा गहना तो आपको नकली बादशाह के गले में दिख जाएगा।


इसे देखकर लगता है कि इस शो के जो प्रोड्यूसर है, उनका पूरा खजाना बोलों जुबां केसरी के प्रचार में अजय देवगन और शाहरुख खान ने लूट लिया है।


इस शो के बारे में आगे क्या कहा जाए जहाँ नीना गुप्ता जैसी मंझी हुई कलाकार भी केवल अपना काम खत्म करने की कोशिश की है। उनके द्वारा बोली गयी हर एक लाइन को सुनकर ऐसा लगता है जैसे स्कूल में उस बच्चे की याद दिला देती है जिसे टीचर किताब पढ़ने के लिए अचानक से खड़ा कर देते हैं।


इनको क्या बोलना है और कहाँ बोलना है कैसे बोलना है इन सबका बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है। इतना करने के बाद भी जब इस वेब सीरीज के निर्माता का दिल नहीं भरा तो उन्होंने आशुतोष राणा जैसे कलाकार से भी जरूरत से ज्यादा ओवर एक्टिंग कराया गया है।


Chhatrasal MX Player Web Series Star Cast Name


जितिन गुलाटी- छत्रसाल
रुद्र सोनी- युवा छत्रसाल
आशुतोष राणा- औरंगजेब
पियाली मुन्सी- पद्मा
मनीष वाधवा- N/A
अनुष्का लुहार- N/A
जसविंदर गार्डनर- N/A
वैभवी शांडलिया- N/A
अमित लेखवानी- N/A


Chhatrasal MX Player Web Series Release Date


दोस्तों महाराजा छत्रसाल के जीवन पर बनी ये वेब सीरीज 29 जुलाई 2021 से mx player पर उपलब्ध होगी। इसका सबसे बड़ा बात ये होगा कि ये सबके लिए फ्री में होगी। इससे कोई भी देख सकता है।


छत्रसाल वेब सीरीज में सबसे बेस्ट रोल


इस शो में दो चीजें ऐसी है जिसे देखकर आप पैसा वसूल हो जाएगा मतलब कि आपको इस शो से कुछ देर तक बांध कर रख सकती है।


1. इस वेब सीरीज में जो छत्रपति शिवाजी महाराज का कैरेक्टर दिखाया गया है वो काबिलेतारीफ है। इसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
2. महाराजा छत्रसाल का जो बचपन के रोल को जिस तरह से चाइल्ड आर्टिस्ट के द्वारा निभाया गया है उसका भी जितना तारीफ किया जाए कम होगा।


Chhatrasal MX Player Web Series Rating


महाराजा छत्रसाल के जो आवाज में दम होना चाहिए वो केवल शो के चाइल्ड आर्टिस्ट में ही दिखता है वरना लगता है कि कोई सामान्य आदमी बोल रहा है।


इतना जानने के बाद महाराजा छत्रसाल के लिए 5 में से 1 स्टार देना पड़ेगा। 1 स्टार इसलिए कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जो कैरेक्टर है और उन चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए 0.5 स्टार दिया जाता है और 0.5 स्टार औरंगजेब तथा महाराजा छत्रसाल के बीच में जो शुरू में संवाद हुआ है उसके बेहतरीन डायलॉग के लिए दिया जाना चाहिए।


अगर इस वेब सीरीज के नेगेटिव 4 स्टार के बारे में बात किया जाए तो

1. एक स्टार तो जरूरत से ज्यादा बेकार VFX के लिए।

2. दूसरा स्टार इस वेब सीरीज में बिल्कुल फालतू लगने वाले सपोर्टिंग कास्ट के लिए।
3. महाराजा छत्रसाल के असलियत को लोगों के सामने लाने के बजाय बाहुबली फ़िल्म का कॉपी करने के लिए।
4. महाराजा छत्रसाल और औरंगजेब जैसे लीड रोल के लिए कास्ट किये गए एक्टर्स के बेजान एक्टिंग के लिए।


तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको chhatrasal mx player web series review in hindi काफी पसंद आया होगा। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:

Dial 100 Movie Review In Hindi

● Mumbai Diaries 26/11 Web Series Review In Hindi.

Previous Post Next Post